NEWS
May 30, 2018
Wednesday, May 30, 2018
Tuesday, May 29, 2018
NEWS
May 29, 2018
आ गया पतंजलि का सिम कार्ड, सिम पर लॉन्च किए 3 धमाकेदार प्लान, जानिए इसके फायदे.
देश के सबसे तेजी से बढ़ते
कंज्यूमर गुड्स ब्रांड पंतजलि ने अब टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की है. बाबा रामदेव
ने एक इवेंट में पतंजलि का सिम कार्ड लॉन्च किया है. इसे 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' नाम दिया गया है.
रिलायंस जियो के धमाकेदार
आगाज के बाद टेलीकॉम सेक्टर में एक और स्वदेशी कंपनी की एंट्री हो गई है. देश के
सबसे तेजी से बढ़ते कंज्यूमर गुड्स ब्रांड पंतजलि ने अब अपनी सिम लॉन्च की है. बाबा
रामदेव ने एक इवेंट में पतंजलि का सिम कार्ड लॉन्च किया है. इसे 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' नाम दिया गया है. इसे
पतंजलि और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मिलकर लॉन्च किया है. पतंजलि
के सिम में यूजर्स को 144 रुपए में रिचार्ज कराने
पर 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. खास बात यह है
कि इस सिम के जरिए पतंजलि के प्रोडक्ट पर 10% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड की टेलीकोम सेक्टर में एंट्री के बाद से यूजर्स में उत्सुकता बढ़ गई है. दरअसल, जिस तरह जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचाई थी, वैसे ही उम्मीद यूजर्स को पतंजलि से भी है. लेकिन, क्या ऐसा होगा. BSNL के साथ करार से पतंजलि ने
इस मार्केट में एंट्री ली है. लेकिन, फिलहाल पतंजलि के एम्प्लॉई
के लिए ही यह सिम लॉन्च किया गया है. अब सबको इंतजार है तो पंतजलि के स्वेदशी
समृद्धि सिम कार्ड के ऑफिशियल लॉन्च का. क्योंकि, उसके बाद यह आम यूजर्स के
लिए भी उपलब्ध होगा. इस दौरान चर्चा है कि पतंजलि के सिम कार्ड पर 3 प्लान भी मिलेंगे. ये प्लान्स केवल पतंजलि के सिम कार्ड के
लिए ही वैलिड होंगे.
Sunday, May 27, 2018
EDUCATION
May 27, 2018
10th Result Gujarat GSEB
गुजरात बोड द्वारा मार्च-१८ मे लीऐ गऐ 10th का इम्तहान का परिणाम आज आने वाला है सभी माता-पिता और छात्रो को बेसबरी से इन्तजार था.10th Result Gujarat GSEB
अगर आप नही जानते की ओनलाइन अपना परिणाम कैसे देखे तो आप यहा नीचे दीऐ गये लीक को ओपन करके इसमे अपना सीट नंबर डालके अपना रीजल्ट देख शकते है, 10th Result Gujarat GSEB
HEALTH
May 27, 2018
केंसर को दवा से भी जल्द सही करता है विटामिन डी थैरेपी, जानिए कैसे ?
विटामिन डी एक ऐसा तत्व है जिसकी शरीर को भारी
मात्रा में जरूरत होती है। शरीर में विटामिन डी की कमी होने से हमारा शरीर कई
बीमारियां की चपेट में आ जाता है। हाल ही में हुए शोध में साफ हुआ है कि अगर
व्यक्ति के शरीर में विटामिन डी की भरपूर मात्रा है तो वह कैंसर और डायबिटीज जैसे
गंभीर रोगों से बच सकता है। इसलिए डॉक्टर सभी को यह सलाह देते हैं रोजाना सुबह की
धूप जरूर लें। यू एस में हुई स्टडी में बताया गया है कि विटामिन डी थैरेपी कैंसर
का पक्का इलाज कर सकती है।
Saturday, May 26, 2018
TECH INFO
May 26, 2018
Google Duo : Screen Share
वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स Google Duo पर स्क्रीन शेयर कर
सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने नया अपडेट रोल आउट किया है।
गूगल के वीडियो कॉलिंग एप Google Duo में
नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने दोस्तों
के साथ स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। Google Duo के इस
फीचर का इंतजार यूजर्स बहुत दिनों से कर रहे थे। हांलाकि ये फीचर स्काइप के वीडियो
कॉलिंग एप पर पहले से ही मौजूद है।
गूगल इस फीचर पर कई महीने से काम कर
रहा था। गूगल ने Google Duo वर्जन 34 अपडेट
रोल आउट किया है। इस अपडेट के साथ ही यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस
फीचर के जरिए यूजर अपने स्क्रीन को अपने फ्रेंडस के जरिए शेयर कर सकते हैं।
Friday, May 25, 2018
NEWS
May 25, 2018
Nipah वायरस जिससे केरल में गई 10 लोगों की जान, जानिए क्या है निपाह वायरस
निपाह वायरस का
पहला मामला सबसे पहले सिंगापुर-मलेशिया में 1998
और 1999 में सामने आया था। ये सबसे पहले सुअर,
चमगादड़ या अन्य जीवों को प्रभावित करता है और इसके संपर्क में आने से
मनुष्यों को भी चपेट में ले लेता है।
मलेशिया में
सबसे पहले इसके लक्षण दिखाई दिए थे जब एक व्यक्ति को इस वायरस ने चपेट में लिया और
उसकी मौत हो गई थी, उसी गांव के नाम पर इसको निपाह नाम दिया गया। इस वायरस को विश्व स्वास्थ्य
संगठन के स्थलीय पशु स्वास्थ्य संहिता में लिस्टेड किया गया है।
कैसे फैलता है निपाह वायरस:
निपाह
वायरस मनुष्यों के संक्रमित सुअर, चमगादड़ या अन्य संक्रमित जीवों से संपर्क में आने से फैलता
है। यह वायरस एन्सेफलाइटिस का कारण बनता है। यह इंफेक्शन फ्रूट बैट्स के जरिए
लोगों में फैलता है। खजूर की खेती करने वाले लोग इस इंफेक्शन की चपेट में जल्दी
आते हैं। 2004 में इस
वायरस की वजह से बांग्लादेश में काफी लोग प्रभावित हुए थे।
Monday, May 21, 2018
TECH INFO
May 21, 2018
इंटरनेट पर 1 मिनट में क्या-क्या होता है?
आजकल हम सुचना प्रौध्योगिकी क्रांति की दुनिया में रह रहे हैं. अब दुनिया के प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी केवल एक छोटे लेकिन स्मार्ट मोबाइल फोन की मदद से हासिल की जा सकती है. दुनिया की कुल आबादी 2017 में 7.47 बिलियन तक पहुंच गई और 3.77 बिलियन लोगों तक इंटरनेट की पहुँच हो गयी है. आज की दुनिया में 4.9 बिलियन मोबाइल फोन हैं. यह आलेख एक मिनट में इंटरनेट पर हुई गतिविधियों पर आधारित है. इस लेख में केवल सितम्बर 2017 तक अपडेटेड आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है. आइये जानते हैं कि इन्टरनेट की दुनिया में 1 मिनट में क्या-क्या गतिविधियाँ होतीं हैं ?
TECH INFO
May 21, 2018
58.3 करोड़ फर्जी अकाउंट फेसबुक ने बंद किए
सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने इस साल करीब 58.3 करोड़ फर्जी अकाउंट बंद किए हैं। इस साल के शुरुआत के तीन महीनों में फेसबुक
ने इन फेक अकाउंट पर कार्रवाई की है। फेसबुक ने अकाउंट से परोसे जा रहे कंटेंट के
आधार पर पहचान कर ये अकाउंट बंद किए हैं। सोशल मीडिया साइट के मुताबिक, ये फेसबुक अकाउंट हिंसा, आतंकवाद और धार्मिक घृणा और नफरत फैलाने वाले कंटेंट को प्रसारित कर रहे थे।
TECH INFO
May 21, 2018
आ गया हैं ये नया फीचर : Youtube पर आपने क्या देखा अब नहीं जान सकेगा कोई
यूट्यूब ने अपने एंड्राइड यूज़र्स के लिए एक ख़ास फीचर पेश
करने की तैयारी की हैं, जिसकी मदद से यूट्यूब पर सर्च किया गया कोई भी कंटेंट
हिस्ट्री सेव नहीं होगी और ना ही देखी जा सकेगी। फ़िलहाल कंपनी इस फीचर पर
टेस्टिंग कर रही हैं। इस टेस्टिंग में सफलता मिलने के बाद कंपनी इसे अपने सभी
एंड्राइड यूज़र्स के लिए पेश करेगी। बता दे ये फीचर बीटा वर्जन पर दिया जा चुका हैं, और कुछ यूज़र्स के
द्वारा काम में लिया जा रहा हैं।
अधिकतर देखा गया हैं की जब भी यूज़र यूट्यूब पर कुछ भी सर्च
करते हैं तो वह यूट्यूब हिस्ट्री में सेव हो जाता हैं। लेकिन कई बार यूज़र्स इस
हिस्ट्री को डिलीट करना भूल जाते हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनके द्वारा सर्च
किया गया कंटेंट हिस्ट्री के माध्यम से कोई जान ले। बता दे यूट्यूब पर जो भी यूज़र
द्वारा सर्च किया जाता हैं उसी हिस्ट्री के आधार पर नए वीडियो यूट्यूब आपको सजेस्ट
करता हैं।
GOVERMENT INFO
May 21, 2018
Pradhan Mantri Vidhya Lakshmi Scheme : पढ़ाई के लिए लोन
अगर आपके पास पढ़ाई करने के लिए पैसों
की कमी है तो चिंता की कोई बात नहीं है अब आपको पढ़ाई करने के लिए सरकार लोन दे
रही है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत आपको पढ़ाई के लिए
आसानी से लोन मिलने का एक प्लेट फॉर्म pradhan mantri vidhya lakshmi scheme उपलब्ध कराएगी। pradhan mantri vidhya lakshmi scheme योजना के तहत स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन से जुड़ी हर जानकारी आपको एक
प्लेटफॉर्म मिल जाएगी। pradhan mantri vidhya lakshmi scheme पोर्टल पर एजुकेशन लोन के कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म भी उपलब्ध हैं। इनकी मदद से
पढ़ाई के लिए लोन या स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। लोन और
स्कॉलरशिप से जुड़ीं शिकायतें भी pradhan mantri vidhya lakshmi scheme पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
Saturday, May 19, 2018
NEWS
May 19, 2018
राशन कार्ड से देश मे कहीभी मिलेगा राशन जानिऐ कैसे
(1) आधार कार्ड की तरह राशन कार्ड को भी एक विशिष्ट पहचान नंबर:
असल में सरकार आधार कार्ड की ही तरह राशन कार्ड को भी एक विशिष्ट (यूनिक) पहचान नंबर देने की योजना बना रही है।
इसकी मदद से फर्जी राशन कार्ड बनाने वालो पर काफी हद्द तक लगाम लगायी जा सकेगी।
सरकार ने इसके लिए राशन कार्ड बनाने के पुराने व्यवस्था में कई अपडेट्स करने का निर्णय लिया है।
इसकी मदद से फर्जी राशन कार्ड बनाने वालो पर काफी हद्द तक लगाम लगायी जा सकेगी।
सरकार ने इसके लिए राशन कार्ड बनाने के पुराने व्यवस्था में कई अपडेट्स करने का निर्णय लिया है।
Thursday, May 17, 2018
MOBILE
May 17, 2018
वनप्लस 6 भारत मे हुआ लोंच जाने इसके फिचर्स
वनप्लस 6 के लॉन्च का मुंबई में इवेंट शुरू हो चुका है| वनप्लस 6 2018 के उन फोन्स
में से एक है जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार रहा है। कंपनी ने
इवेंट के दौरान बताया की भारत में बेंगलुरु के अलावा 5 और जगह खुलेंगे
वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर। भारत में 10 नए सर्विस सेंटर खोले जाएंगे ।
वनप्लस 6 फुल स्पेसिफिकेशन्स: इस बार कंपनी ने फोन को लार्ज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। फोन का डिस्प्ले साइज 6.28 इंच है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में वनप्लस 6 में 20MP+16MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। ड्यूल कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 480 फ्रेम प्रति सेकंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। फोन 6GB और 8GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध होगा। फ्रंट कैमरा 16MP का है। फोन को पावर देने का काम 3300 mAh की बैटरी करेगी। कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग को ना अपनाकर देश चार्जिंग को ही तवज्जो दी है। तीन वैरिएंट में आएगा फोन- सिल्क व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक। वनप्लस 6 की भारत में शुरुआती कीमत 34999 रुपये, 21 मई से अमेजन पर सेल शुरू।
Tuesday, May 8, 2018
BITCOIN
May 08, 2018
Bitcoin Kya Hai in Hindi
Bitcoin Crypto currency in Hindi.
यदि आप बिटकोइन का पता लगाने जा रहे हैं, तो आपको कुछ चीजें जाननी चाहिए। बिटकॉइन आपको सामान्य बैंकों की तुलना में एक अलग तरीके से पैसे का आदान-प्रदान करने देता है। इस प्रकार, आपको किसी भी गंभीर लेनदेन के लिए बिटकोइन का उपयोग करने से पहले स्वयं को सूचित करने या पुरी जानकारी लेने के लिए समय लेना चाहिए।
Bitcoin Kya Hai in Hindi
Securing your wallet
वास्तविक जीवन की तरह, आपका बिटकोइन वॉलेट सुरक्षित होना चाहिए। बिटकोइन कहीं भी मूल्य को स्थानांतरित करना संभव बनाता है और यह आपको अपने पैसे के नियंत्रण में रहने देता है। इस तरह की महान विशेषताएं भी बड़ी सुरक्षा चिंताओं के साथ आती हैं। लेकिन यदि सही ढंग से उपयोग किया जाता है तो बिटकॉइन सुरक्षा के बहुत उच्च स्तर प्रदान कर सकता है। हमेशा याद रखें कि आपके पैसे की रक्षा के लिए अच्छी प्रथाओं को अपनाना आपकी ज़िम्मेदारी है।
Bitcoin price is volatile
बिटकॉइन की कीमत इसकी युवा अर्थव्यवस्था, उपन्यास प्रकृति और कभी-कभी अपरिपक्व बाजारों के कारण अल्प अवधि में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि या कमी कर सकती है। बिटकॉइन के साथ अपनी बचत को इस बिंदु पर अनुशंसित नहीं किया जाता है। बिटकोइन को उच्च जोखिम वाली संपत्ति की तरह देखा जाना चाहिए, और आपको कभी भी पैसा नहीं लगाया जाना चाहिए जिसे आप बिटकोइन के साथ खोने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। यदि आपको बिटकोइन के साथ भुगतान प्राप्त होता है, तो कई सेवा प्रदाता उन्हें आपकी स्थानीय मुद्रा में परिवर्तित कर सकते हैं।
Bitcoin payments are irreversible
बिटकॉइन के साथ जारी किए गए किसी भी लेनदेन को उलट नहीं किया जा सकता है, उन्हें केवल धन प्राप्त करने वाले व्यक्ति द्वारा धनवापसी की जा सकती है। इसका मतलब है कि आपको उन लोगों और संगठनों के साथ व्यवसाय करने का ख्याल रखना चाहिए जिन्हें आप जानते हैं और भरोसा करते हैं, या जिनके पास प्रतिष्ठित प्रतिष्ठा है। उनके हिस्से के लिए, व्यवसायों को अपने ग्राहकों को भुगतान किए गए भुगतान अनुरोधों पर नियंत्रण रखना होगा.
Bitcoin is not anonymous
बिटकॉइन के साथ अपनी गोपनीयता की रक्षा के लिए कुछ प्रयासों की आवश्यकता है। सभी बिटकोइन लेनदेन नेटवर्क पर सार्वजनिक रूप से और स्थायी रूप से संग्रहीत किए जाते हैं, जिसका अर्थ है कि कोई भी किसी भी बिटकोइन पते के संतुलन और लेन-देन देख सकता है। हालांकि, किसी पते के पीछे उपयोगकर्ता की पहचान अज्ञात बनी हुई है जब तक कि खरीदारी के दौरान या अन्य परिस्थितियों में जानकारी प्रकट नहीं होती है। यह एक कारण है कि बिटकॉइन पते केवल एक बार उपयोग किया जाना चाहिए। हमेशा याद रखें कि आपकी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए अच्छी प्रथाओं को अपनाना आपकी ज़िम्मेदारी है।
Bitcoin is still experimental
बिटकोइन एक प्रयोगात्मक नई मुद्रा है। प्रत्येक सुधार बिटकोइन को अधिक आकर्षक बनाता है लेकिन बिटकॉइन लेने के रूप में नई चुनौतियों को भी हम स्विकार करते है, इन बढ़ती समस्याओ के दौरान आपको बढ़ी हुई फीस, धीमी पुष्टि, या इससे भी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। किसी भी बड़े निवेश करने से पहले समस्याओं के लिए तैयार रहें और तकनीकी विशेषज्ञ से सलाह परामर्श लें, लेकिन ध्यान रखें कि कोई भी बिटकॉइन के भविष्य की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है।
Government taxes and regulations
बिटकोइन एक आधिकारिक मुद्रा नहीं है। यह सुनिश्चित करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप अपनी सरकार और / या स्थानीय नगर पालिकाओं द्वारा जारी किऐ गये कर(टेक्ष) और अन्य कानूनी या नियामक जनादेशों का पालन करें.
अधिक जानकारी के लिये हमारा ब्लोग विजिट करते रहीऐ.
Friday, May 4, 2018
EDUCATION
May 04, 2018
Bill Gates Full Biography
Bill Gates
नमस्कार दोस्तों आज फिर आपके सामने लाया हूं एक नई मोटिवेशनल स्टोरी यह कोई कहानी नहीं है यह स्टोरी बयां करती है बिल गेट्स Bill Gates की पूरी जिंदगी में किए गए काम, कैसे उन्होंने इतनी कम उम्र मे वह कर दिखाया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं धरती पर मौजूद सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स की तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा ताकि आप को भी इस कहानी से मोटिवेशन मिले और आप भी अपनी लाइफ में कभी निराश ना हो.
BITCOIN
May 04, 2018