Breaking

Saturday, May 26, 2018

Google Duo : Screen Share


वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स Google Duo पर स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने नया अपडेट रोल आउट किया है।


गूगल के वीडियो कॉलिंग एप Google Duo  में नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने दोस्तों के साथ स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। Google Duo  के इस फीचर का इंतजार यूजर्स बहुत दिनों से कर रहे थे। हांलाकि ये फीचर स्काइप के वीडियो कॉलिंग एप पर पहले से ही मौजूद है। 
गूगल इस फीचर पर कई महीने से काम कर रहा था। गूगल ने Google Duo  वर्जन 34 अपडेट रोल आउट किया है। इस अपडेट के साथ ही यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए यूजर अपने स्क्रीन को अपने फ्रेंडस के जरिए शेयर कर सकते हैं।
कैसे काम करेगा ये फिचर ?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कॉल के दौरान Google Duo के कॉलिंग स्क्रीन के बाईं ओर एक स्क्रीन शेयरिंग आइकन पर टैप करना होगा।इसके बाद म्यूट बटन और फ्रंट और रियर कैमरा टूगल बटन के ठीक ऊपर न्यू स्क्रीन बटन दिखाई देगा।
जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे एक वार्निंग मैसेज पॉप-अप होगा जिसमें लिखा होगा,Google Duo आपके स्क्रीन की सभी चीजें कैप्चर करना शुरू करेगा। इसके साथ एक चेक बॉक्स बना होगा जिस पर टैप करते ही आपको ये वार्निंग मैसेज भविष्य में नहीं दिखाई देगा।
 जैसे ही आप स्टार्ट नाउ पर टैप करेंगेस्क्रीन शेयरिंग शुरू हो जाएगी। जिसके बाद सामने वाला यूजर आपके स्क्रीन को एक्सेस कर सकेगा। इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक लाल पट्टी दिखाई देगीजो यह दर्शाएगा की आपके स्क्रीन की रिकार्डिंग शुरू हो चुकी है।
 आप चाहें तो स्टॉप बटन पर टैप करके रिकार्डिंग को बंद कर सकेंगे।
इस्तेमाल करने में हो रही है परेशानी
हांलाकि कुछ यूजर्स को इस फीचर के इस्तेमाल में फिलहाल परेशानी आ रही है। कई यूजर्स ने इस फीचर के इस्तेमाल में आ रही परेशानी को रिपोर्ट भी किया है। यूजर्स ने बताया की फीचर रोल आउट होने के बाद जब इसे इस्तेमाल किया गया तो यह फीचर ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसमें वीडियो की जगह केवल रूकी हुई तस्वीर ही दिखाई दे रही थी। इसके अलावा कभी-कभी स्क्रीन ब्लैंक भी हो रही थी।

No comments: