Breaking

Saturday, May 19, 2018

राशन कार्ड से देश मे कहीभी मिलेगा राशन जानिऐ कैसे


(1) आधार कार्ड की तरह राशन कार्ड को भी एक विशिष्ट पहचान नंबर:
असल में सरकार आधार कार्ड की ही तरह राशन कार्ड को भी एक विशिष्ट (यूनिक) पहचान नंबर देने की योजना बना रही है।
इसकी मदद से फर्जी राशन कार्ड बनाने वालो पर काफी हद्द तक लगाम लगायी जा सकेगी।
सरकार ने इसके लिए राशन कार्ड बनाने के पुराने व्यवस्था में कई अपडेट्स करने का निर्णय लिया है।

(2) ऑनलाइन इंटीग्रेटेड सिस्टम पर होगा सारा डेटा स्टोर:
खबरों की माने तो सरकार एक ऐसी व्यवस्था लाने जा रही हैजो एक ऑनलाइन इंटीग्रेटेड सिस्टम होगा और वहीं राशन कार्ड का सारा डेटा स्टोर किया जाएगा।
GSTN की तरह बनाए जा रहे इस सिस्टम का नाम- इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम नेटवर्क (IMPDSN) रखा जाएगा।

(3) नकली या फर्जी राशन कार्ड पर ऐसे लगेगी लगाम:
बता दें कि इस सिस्टम के लागू होने के बाद देश के किसी भी हिस्से में कोई नकली या फर्जी राशन कार्ड बनाने की कोशिश भी करेगा तो IMPDSN की मदद से तुरंत उसका पता चल जाएगा। क्योंकि इसके बाद अगर वो व्यक्ति दूसरा राशन कार्ड बनवाने जाएगा तो उसके बारे में पहले से ही डाटा उपलब्ध होगा।

(4)खासकर इन लोगों को फायदा:
इस आनलाइन सिस्टम को बनाने के लिए अगले हफ्ते से काम शुरू होगा।
इसका ये भी फायदा है कि कार्ड लाभार्थी देश के किसी हिस्से के किसी भी राशन की दुकान से सब्सिडी वाला अनाज खरीद सकेंगे।
इससे खासकर उन लोगों को फायदा पहुंचेगाजिन्हें नौकरी की तलाश में देश के अलग-अलग हिस्सों में भटकना पड़ता है।
आपको बता दें फिलहाल सब्सिडी वाला अनाज खरीदने के लिए उन्हें अपने गांव या आसपास की दुकान ही जाना पड़ता है।

(5)फिलहाल देश के सिर्फ चार राज्यों में ऐसी सुविधा:
गौरतलब है कि देश के सिर्फ चार राज्यों में ऐसी सुविधा हैजहां एक राज्य के कार्डधारक दूसरे राज्य के राशन की दुकान से अनाज खरीद सकते हैं।
फिलहाल राजस्थानहरियाणाआंध्र प्रदेश और तेलंगाना ही ऐसे राज्य हैं।

No comments: