Breaking

Monday, May 21, 2018

58.3 करोड़ फर्जी अकाउंट फेसबुक ने बंद किए

सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने इस साल करीब 58.3 करोड़ फर्जी अकाउंट बंद किए हैं। इस साल के शुरुआत के तीन महीनों में फेसबुक ने इन फेक अकाउंट पर कार्रवाई की है। फेसबुक ने अकाउंट से परोसे जा रहे कंटेंट के आधार पर पहचान कर ये अकाउंट बंद किए हैं। सोशल मीडिया साइट के मुताबिकये फेसबुक अकाउंट हिंसाआतंकवाद और धार्मिक घृणा और नफरत फैलाने वाले कंटेंट को प्रसारित कर रहे थे।

फेसबुक की ओर से कहा गया है कि उन अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है जोसामुदायिक मानकों’ के खिलाफ हैं। कंपनी ने कहा कि हर दिन लाखों फर्जी अकाउंट बन रहे हैं इनको रोकने के लिए उसने यह कदम उठाया हैं। इसके अलावा इस अवधि में 83.7 करोड़ पोस्ट को हटाया गया। फेसबुक ने इस साल की पहली तिमाही में हिंसक चित्रआतंकवादी दुष्प्रचार अथवा घृणा फैलाने वाली करीब तीन करोड़ पोस्ट पर चेतावनी जारी की है।



  • Now 3 or 4 % fake  Account Remaining

कंपनी ने करोड़ों फेक अकाउंट बंद करने के साथ ही 200 एप पर भी रोक लगाई है। फेसबुक ने फर्जी अकाउंट पर बड़ा कदाम उठाया है इसके बावजूद अभी भी साइट पर सक्रिय तीन से चार फीसदी अकाउंट फेक हैं। कैंब्रिज एनालिटिका का मामला सामने आने के बाद से ही फेसबुक पर अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा पारदर्शी बनाने का दवाब है। इस कार्रवाई को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

  • Facebook Rady for Good Servise

कंपनी ने बताया कि फेसबुक ने दुष्प्रचार और नफरत से संबंधित एक करोड़ नब्बे लाख पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऐसी पोस्टों में 73 फीसदी की वृद्धि हुई. फेसबुक की वैश्चिक योजना प्रबंधन की प्रमुख मोनिका बिकेट ने बताया कि कंपनी ने तीन हजार और कर्मचारियों को भर्ती करने की अपनी प्रतिबद्धता को उसने पूरा किया है. इसके चलते इस वर्ष के शुरू में मानकों को लागू करने के लिए विशेष तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 7500 हो गयी है।

No comments: