गुजरात
की बच्चीओ को बचाने के लिए वाहली दिकरी योजना शुरू कि गए
Vahli Dikri Yojana की घोषणा 2 जुलाई 2019 को बजट
को पेश करते हुये उपमुख्यमंत्री
श्री नितिनभाई पटेल ध्वारा
इस योजना के लिए 133 करोड़
रुपए जाहेरात करते
हुये की गई थी। लेकिन इसकी शरूआत २ अगस्त मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी द्वारा
राजकोट से अपने जन्मदिन पर कि थी जिसके तहत गरीब परिवारों की पहली दो
संतान जो कन्या है उसे 18 वर्ष
की आयु होने पर 1 लाख
रुपए शादी या उच्च शिक्षा के लिए प्रदान किए जाएगे।
हम आगे Vahli Dikri Yojana से जुड़ी सभी
जरूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। जैसे, Vahli Dikri Yojana Details, योजना के
तहत के लाभार्थी
कौन है? क्या-क्या
लाभ है? कैसे
आवेदन करना है? आवेदन के
लिए कौन
से दस्तावेज़ जरूरी है? आदि की
जानकारी हम प्राप्त करेंगे।
Vahli Dikri Yojana
Objective
·
समाज मे लड़कियो की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को मजबूत करना।
·
कन्या भ्रूण हत्या को रोकना।
·
लड़कियो की शिक्षा को बढ़ावा देना।
·
बालिकाओ के जन्म दर मे सुधार करना।
·
साथ ही बाल विवाह को रोकना।
Vahli Dikri Yojana
Details
·
इस योजना की घोषणा 2 जुलाई 2019 को की गई थी।
·
इस योजना का आरंभ 2
अगस्त 2019 को राजकोट से किया गया है।
·
इस योजना का लाभ गरीब परिवारों को प्राप्त होगा।
·
जिन परिवारों की वार्षिक आय 2 लाख या उससे कम होगी उन परिवारों की पहली दो
कन्या संतान को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
·
इस योजना के तहत 2
अगस्त 2019 या उसके बाद जन्म लेने वाली सभी बेटियो को
प्राप्त होगा।
·
इस योजना के लिए गुजरात सरकार ने 133 करोड़ रुपए आवंटित किए है।
·
इस योजना के तहत लाभार्थी को कक्षा 1
मे प्रवेश पर 4 हजार रुपए प्रदान किए जाएगे।
·
इस योजना के तहत लाभार्थी को कक्षा 9
मे प्रवेश पर 6 हजार रुपए प्रदान किए जाएगे।
·
लाभार्थी के 18
वर्ष के होने पर
उसे उच्च शिक्षा के लिए 1 लाख रुपए प्रदान किए जाएगे।
Cash Benefits under Vahli
Dikri Scheme
Stage
(चरण)
|
Cash
Amount (पैसे)
|
कक्षा 1 मे प्रवेश करने पर
|
4000 रुपए
|
कक्षा 9 मे प्रवेश करने पर
|
6000 रुपए
|
18 वर्ष की आयु होने पर
|
1 लाख रुपए
|
Vahli Dikri Yojana
Benefits
·
स्त्री भ्रूण हत्या का दर कम होगा।
·
लड़कियो को शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेगा।
·
समाज मे लड़कियो को बराबर का स्थान प्राप्त होगा।
·
लड़कियो को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
·
गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्राप्त होने से बेटियो को बोज
मानने की मानसिकता कम होगी।
Vahli Dikri Yojana
Eligibility
·
2 अगस्त 2019 या उसके बाद जन्म लेने
वाली सभी बालिकए।
·
लाभार्थी परिवार को दूसरी संतान के बाद दंपति को संतति नियमन का
ऑपरेशन करवाना होगा।
·
लाभार्थी परिवार गुजरात का निवासी होना चाहिए।
·
लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 2 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
·
लाभ परिवार की प्रथम दो कन्या संतान को प्राप्त होगा।
Reaquired Document for
Vahli Dikri Yojana
·
कन्या का आधार कार्ड (यदि हो तो)
·
मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
·
कन्या का कक्षा 1
का दाखिला
·
कन्या का कक्षा 9
का प्रवेश पत्र
·
कन्या का जन्म का प्रमाणपत्र
·
माता का जन्म प्रमाणपत्र
·
माता-पिता का वार्षिक आय प्रमाणपत्र
·
परिवार मे जन्मे सभी बच्चो के जन्म प्रमाणपत्र
·
संतति नियमन का प्रमाणपत्र (दूसरी संतान हो तब)
·
दंपति का आत्मलेख (सोगंदनामा)
·
राशन कार्ड
·
माता-पिता \ अभिभावक का आधार कार्ड
·
माता-पिता \
अभिभावक का बेटी
के साथ सयुंक्त फोटो
·
अभिभावक का गोद लेने का प्रमाणपत्र
·
कन्या की बैंक पासबूक या माता-पिता \ अभिभावक की बैंक पासबूक
·
बेटी के फोटो
How
to Apply for Vahli Dikri Yojana \ Registration Process
·
इसके तहत सबसे पहेले आपको आवेदन पत्र (Application
Form) लेना होगा। जो आपको नजदीकी आंगनवाड़ी, CDPO कचेरी, ग्राम पंचायत, महिला एवम बाल विकास अधिकारी की कचेरी से
बिना मूल्य से प्राप्त होगा।
·
अब आपको इस form को सही जानकारी के साथ भरना है और मांगे हुये दस्तावेजो के साथ जहा से लिया हो वहा या महिला एवम बाल अधिकारी की कचेरी पर जमा करवाना होगा।
·
Form और दस्तावेजो के सत्यापन के बाद 1
महीने के अंदर योजना के तहत लाभ मिलना प्राप्त होगा।
Vahli Dikri Yojana
Application Form
आप इस योजना को
अपने आस-पास के सभी पहचान वाले और जरूरतमंदों के साथ SHARE करे ताकि वह इसके बारे मे जाने और इसका लाभ
ले सके।
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment