Breaking

Friday, May 4, 2018

Bill Gates Full Biography

Bill Gates

नमस्कार दोस्तों आज फिर आपके सामने लाया हूं एक नई मोटिवेशनल स्टोरी यह कोई कहानी नहीं है यह स्टोरी बयां करती है बिल गेट्स Bill Gates की पूरी जिंदगी में किए गए काम, कैसे उन्होंने इतनी कम उम्र मे वह कर दिखाया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं धरती पर मौजूद सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स की तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा ताकि आप को भी इस कहानी से मोटिवेशन मिले और आप भी अपनी लाइफ में कभी निराश ना हो.


Bill Gates-

Bill Gates धरती पर मौजूद सबसे अमीर आदमियों में से एक हैं अगर बात की जाए उनके द्वारा कमाई हुई संपत्ति की तो बिल गेट्स के पास अभी 90 बिलियन यूएस डॉलर हैं अगर इन डॉलरों को इंडियन रुपीस में कन्वर्ट किया जाए तो लगभग 5 लाख 80 हजार करोड़ इंडियन रुपए होंगे और वह हर 1 मिनट में लगभग 1500000 रुपए कमा लेते हैं इतना ही नहीं बिल गेट्स जब तक जीवित रहेंगे वह हर 1 मिनट में 15 लाख या इससे अधिक कमाते रहेंगे कहने को तो दोस्तों यह भी कहा जाता है कि अगर बिल गेट्स का अपना एक देश होता तो वह है इस दुनिया का 37वां सबसे अमीर देश होता, सफलता की इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए बिल गेट्स Bill Gates ने जो भी मेहनत की हुई है आज मैं आपको बताऊंगा

Bill Gates
जन्म और माता पिता - सन 1955 में 28 अक्टूबर के दिन यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में Bill Gates का जन्म हुआ और उनका पूरा नाम है विलियम हेनरी गेट्स और उनके पिता का नाम विलियम एच गेट्स सीनियर और उनकी माता का नाम मेरी मैक्सवेल गेट था.

Education -

बिल गेट्स जब बड़े हुए तो उनके माता-पिता ने उनका दाखिला लेकसाइड स्कूल में करवाया जो कि सबसे अच्छा स्कूल था इस स्कूल में बिल गेट्स Bill Gates पढ़ाई लिखाई में बहुत होशियार थे उनमें बचपन से ही पढ़ने की एक अलग ही भूख थी और वह घंटों स्कूल की लाइब्रेरी में बैठकर पुस्तकें पढ़ते रहते थे सन 1969 में बिल गेट्स ने अपना हाई स्कूल शुरू किया यह वह दौर था जब इंसान चांद पर गया था और इस मिशन को सफल बनाने का पूरा श्रेय कंप्यूटर को जाता है और उसी दौरान स्वेटर नाम की एक कंपनी ने लेकसाइड स्कूल को विद्यार्थियों को सीखने और कंप्यूटर की जानकारी लेने के लिए बुलाया Bill Gates तो पहले से ही किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते थे और उन्होंने अपना दाखिला कंप्यूटर की क्लास में ले लिया और जल्दी ही बिल की कंप्यूटर में रुचि बढ़ गई बिल गेट्स को हमेशा यह जानने की जिज्ञासा थी कि यह कंप्यूटर काम कैसे करता है और इसलिए वह ज्यादा से ज्यादा समय कंप्यूटर की क्लास में बिताते थे और इसी दौरान उनकी मुलाकात पॉल एलन से हुई जो उनसे लगभग 2 साल बड़े थे वैसे तो उनके ख्याल आपस में नहीं मिलते थे लेकिन अपनी कोम्प्युटर से मिलती-जुलती सोच और विचार धारा की वजह से वह दोनों अच्छे दोस्त बन गए और उस समय कोई सोच नहीं सकता था कि यह दोनों मिलकर इस दुनिया को बदल कर रख देंगे सन 1970 के दौरान जब बिल गेट्स सिर्फ 15 साल के थे तो उन्होंने कॉल एलियन के साथ मिलकर traf-o-data नाम का ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया जो शहर में होने वाले यातायात प्रभाव को मानता था और इसके लिए बिल गेट्स को पूरे 20000 dollar मिले वह इनकी पहली कमाई थी

कामयाबी का पहला कदम-
दिसंबर 1974 में एलिम्को एक पत्रिका मिली जिसमें alter8800 कंप्यूटर की घोषणा की गई इसकी घोषणा एक एड्स रोबोट कंपनी ने की थी और वह कंपनी अपने इस कंप्यूटर को चलाने के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर चाहते थे जो इस कंप्यूटर को चला सके बिल गेट्स और एलियन को अपनी किस्मत चमकाने का अच्छा अवसर मिल गया था और उन्होंने इस कंपनी से कांटेक्ट किया और घोषणा की कि वह एक ऐसे बेसिक सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे हैं जो इस कंप्यूटर को चला सकता है और उसके बाद उन्होंने haverd कंप्यूटर सेंटर में पूरे 2 महीने दिन रात काम किया और एक सॉफ्टवेयर बनाया is software ko Paul Allen Run करवाने के लिए ले गए और जब उस सॉफ्टवेयर को alter8800 कंप्यूटर में इंस्टॉल किया गया तो वह काम करने लगा और फिर यह उनकी जिंदगी का बेहतरीन पल था जिसका कंप्यूटर उद्योग पर एक ऐतिहासिक प्रभाव पड़ा क्योंकि इसके बाद उन्होंने कभी ना रुकने का फैसला कर लिया.


Microsoft Company  की स्थापना-
सन 1976 में जब बिल गेट्स केवल 19 साल के थे तो उन्होंने पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना की कंप्यूटर यूज करने वालों के लिए बिल गेट्स ने एक घोषणा पत्र लिखा कि किसी सॉफ्टवेयर को खरीदे बिना उसका इस्तेमाल करना मतलब किसी नए सॉफ्टवेयर को बनने से रोक देना होगा  क्योंकि लोग एक सॉफ्टवेयर को खरीद कर उसे आपस में शेयर कर लेते थे जिससे कि कोई भी सॉफ्टवेयर नहीं खरीदा था लेकिन बिल गेट्स बहुत ही चतुर बिजनेसमैन थे और फिर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर में अलग-अलग भाषाओं में विस्तार किया और अलग-अलग कंपनियों को अपना सॉफ्टवेयर भेजना शुरू किया सन 1978 के अंत तक आते-आते सॉफ्टवेयर की बिक्री 1मिलियन से भी ज्यादा हो गई और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का आश्चर्यजनक विकास हो गया और माइक्रोसॉफ्ट में कर्मचारियों की संख्या जहां 37 थी वहां 128 हो गई.

कामयाबी का दूसरा कदम-

November  सन 1980 में IBM कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को अपने कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर बनाने को कहा यह बिल और Ellen के लिए बहुत अच्छा मौका था और इसलिए उन्होंने IBN के लिए नया सॉफ्टवेयर एम एस डॉस बनाया और IBN कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर  source code $50000 में खरीदना चाहा लेकिन बिल गेट्स बहुत होशियार बिजनेसमैन थे उन्होंने इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया क्योंकि बिल गेट्स यह चाहते थे कि IBM जितने कंप्यूटर में इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें उस हर एक कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को भी पैसा मिलना चाहिए और इसके लिए आईबीएम द्वारा उस सॉफ्टवेयर को बेचने पर सॉफ्टवेयर पर IBM ko licence फीस चुकानी पड़ेगी और फिर और कंपनी को भी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सॉफ्टवेयर और भी कंपनियों को sells किए और सन 1981 में बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के प्रेसिडेंट बन गए और  Ellen executive vice president बन गए और सन 1983 तक आते-आते माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का टर्नओवर 4 मिलियन से 16 मिलियन डॉलर हो गया उसी समय ऐलेन बीमार पड़ गए उन्हें कोई कैंसर जैसी बीमारी हो गई और वह अस्वस्थ रहने लगे तो उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से इस्तीफा दे दिया और  Bill Gates Microsoft company ke 140 million dollar के अकेले मालिक हो गए.


बिल गेट्स Bill Gates ने कहा था कि अपने आप की तुलना किसी से मत करो यदि आप ऐसा कर रहे हो तो आप अपनी स्वयं की बेइज्जती कर रहे हो.

Visit EveryDay
www.gurujinews.com

No comments: