Breaking

Friday, May 4, 2018

बिटकॉइन चीज आखिर क्या है ?


What Is Bitcoin ?

हेल्लो फ्रेन्ड्स आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बिटकॉइन की. बिटकॉइन क्या होती है और यह कैसे काम करती है, लोग कैसे इसका उपयोग करके खरीदारी कर सकते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आप बिटकॉइन के बारे में सभी तरहकी जानकारी ले सकें, तो आइऐ शरू करते है.


बिटकॉइन क्या होती है ? What Is Bitcoin ?
फ्रेन्ड्स बिटकॉइन एक वर्चुअल या सिर्फ सोफ्टवेर या एप्लीकेशन के झरीए देखी जाने वाली आभासी मुद्रा (करेन्सी) है जिसको आप इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक के रूपमे खरीद कर रख सकते हैं, फ्रेन्ड्स आपने अभी तक पैसे के कई रुप मुद्राए देखी होगी जैसे कि भारतीय रुपया, अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पाउंड, जापानी येन, और यूरोप का युरो ऐसी ही बहुत सी मुद्राएं (करेन्सी) हैं जो अलग - अलग देशों में चलती हैं ज्यादातर करेंसी कागज की बनी होती है जिसे आप देख सकते हैं छू सकते हैं और उसको अनुभव कर सकते हैं और उसे अपनी जेब में भी रख सकते हैं, आप जहां भी जिस देश में जाते हैं आपको उस देश की करेन्सी इस्तेमाल करनी पडती है लेकिन क्या आपने ऐसी करेन्सी के बारे में आज तक सुना है जो आपको दिखाई नहीं देती, ना आप उसे छू सकते हैं, ना आप उसे अपनी जेब में रख सकते हैं लेकिन फिर भी वह दुनिया की सबसे अधिक मूल्यवान करेंसी है, जी हा हम बात कर रहे हैं बिटकॉइन की यह एक प्रकार की डिजिटल (वर्चुअल) करेंसी है, बहुतसी डीजीटल करेन्सी मे बिटकोइन एक ऐसी डीजीटल करेन्सी है की हम यह कह शकते है की अगर इन्टरनेट एक देश होता तो बिटकॉइन उसकी राष्ट्रीय करेंसी होती होती, बिटकॉइन के बारे में सायद आपने पहले कभी ना सुना हो पर जिन्होंने सुना है वह लोग इसके बारे में लगभग नहीं जानते होंगे कि यह कैसे काम करती है और बिटकॉइन होती क्या है, बिटकॉइन के 1 सिक्के की कीमत(वेल्यु) लगभग 5,00,000/-  के आस-पास है लेकिन यह सिक्का किसी को दिखाई नहीं देता क्योंकि यह एक तरह का डिजिटल सिक्का है. जैसे की हमारे मोबाइलमे दिखाइ देने वाला हमारा बेलेन्स.

बिटकॉइन (डीजीटल करन्सी) काम कैसे करती है ?

How its work ?

बिटकॉइन दुनिया की पहली डीजीटल करन्सी है जो खासकर डिजिटल दुनिया के लिए बनाई गई है, इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया मैं किया जाता है, बिटकॉइन के जरिए कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकता है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए किसी बैंक या थर्ड पार्टी (तिसरे इंसान) की जरूरत नहीं है बिटकॉइन से जो पैसा आप भेजना चाहते हैं वह आप सीधे व्यक्ति के बिटकॉइन वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं उसके लीये आपको पैसा ट्रांसफर फीस देनी पड्ती है जो बहुत कम होती है, दुनिया भर में इसका यूज हो रहा है बिटकॉइन के जरिए लेनदेन केवल दो लोगों के बीच होता है बैंक यह सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप(लेनदेन) नहीं होता है जब हम किसी को बिटकॉइन करेंसी भेजते हैं तो उसके खाते में कोई पैसा नहीं आता है बस एक डिजिटल कोड आता है

बिटकॉइन का मुल्य ज्यादा और कम होता है ?


दोस्तों पांच वर्ष पहले एक बिटकोइन कि किंमत 6 रूपये थी और आज 5,64,134 है, बिटकॉइन की शुरुआत 3 जनवरी 2009 को हुई थी जिसने इसे बनाया उसका नाम था सतोषी नकामोतो था लेकिन यह कोई नहीं जानता कि वह कौन है और कहा है, वह आज तक किसी को भी पता नहीं चला. 22 मई 2010 को पहली बार एक पिज्जा के लिए दस हजार बिटकॉइन की किमत दी गई थी लेकिन तब 1 बिटकॉइन की कीमत केवल 10 सेंट्स थी लेकिन आज इसकी कीमत कई हजार गुना बढ़ चुकी है अगर मैं बिटकॉइन की उतार-चढ़ाव की बात करूं तो जुलाई 2015 में 1 बिटकॉइन की कीमत पंद्रह ह्जार रुपए के आसपास थी वहीं मई 2016 में 1 बिटकॉइन की कीमत तीन लाख पहुंच गई और आज इस बिटकॉइन की कीमत 5,64,134 रूपये है, बिटकॉइन एक भविष्य की मुद्रा है इसलिए लोग इसे खरीदने में इंटरेस्ट ले रहे हैं क्योंकि इसके दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, क्योंकि यह एक फिक्स करेंसी है और कुछ समय बाद इसका बनना बंद हो जाएगा और फिर इसकी कीमत इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी कि आप सोच भी नहीं सकते अगर आप इस करेंसी में अपना इन्वेस्ट करते हैं तो आप भविष्य में काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

No comments: