Breaking

Thursday, May 17, 2018

वनप्लस 6 भारत मे हुआ लोंच जाने इसके फिचर्स



नप्लस 6 के लॉन्च का मुंबई में इवेंट शुरू हो चुका है| वनप्लस 6 2018 के उन फोन्स में से एक है जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार रहा है। कंपनी ने इवेंट के दौरान बताया की भारत में बेंगलुरु के अलावा 5 और जगह खुलेंगे वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर। भारत में 10 नए सर्विस सेंटर खोले जाएंगे 



वनप्लस 6 फुल स्पेसिफिकेशन्स: इस बार कंपनी ने फोन को लार्ज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। फोन का डिस्प्ले साइज 6.28 इंच है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में वनप्लस 6 में 20MP+16MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। ड्यूल कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 480 फ्रेम प्रति सेकंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। फोन 6GB और 8GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध होगा। फ्रंट कैमरा 16MP का है। फोन को पावर देने का काम 3300 mAh की बैटरी करेगी। कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग को ना अपनाकर देश चार्जिंग को ही तवज्जो दी है। तीन वैरिएंट में आएगा फोन- सिल्क व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक। वनप्लस 6 की भारत में शुरुआती कीमत 34999 रुपये, 21 मई से अमेजन पर सेल शुरू।



सॉफ्टवयेर के मामले में वनप्लस 6 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित OxygenOS 5.1 पर कार्य करेगा। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड P पब्लिक बीटा का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है की फोन 0.4 सेकंड्स में अनलॉक हो जाएगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।


वायरलेस इयरफोन्स किए लॉन्च:

·         मैग्नेटिक कंट्रोल
·         10 मिनट चार्जिंग में चलेगा 5 घंटे
·         स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट
·         डैश चार्जिंग
·         कीमत: 3999 रुपये

आइडिया दे रहा ये ऑफर्स: फोन की रिटेल उपलब्धता से पहले आइडिया सेल्युलर ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया है। ऑफर के तहत आइडिया पोस्टपेड कस्टमर्स को 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक हर महीने 20 बिलिंग साइकल्स तक 100 रुपये के डिस्काउंट के रूप में मिलेगा। इसी के साथ कंपनी हर महीने 20 महीनों के लिए निरवाना 499 प्लान पर 10GB अतिरिक्त डाटा भी ऑफर कर रही है। वनप्लस 6 को केवल 10GB अतिरिक्त डाटा ही नहीं बल्कि टैरिफ प्लान कम होकर 399 रुपये प्रति महीना 20 महीनों तक मिलेगा। टैरिफ बेनिफिट्स के अलावा आइडिया सेल्युलर 4 महीनों के लिए डिवाइस की सुरक्षा भी ऑफर कर रही है।


अन्य ऑफर्स: वनप्लस 6 पर एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजिक्शन करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह प्लान शुरू के एक सप्ताह तक लागू होगा। वहीं नो कॉस्ट ईएमआई का यूजर्स को 3 महीनों तक का ऑफर मिलेगा। वनप्लस 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज इंश्योरेंस ऑफर के साथ कई और ऑफर्स दे रही है। इनमें, 250 रुपये का वीडियो गिफ्ट कार्ड और अमेजन पर ईबुक्स पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट शामिल हैं।


No comments: