देश के सबसे तेजी से बढ़ते
कंज्यूमर गुड्स ब्रांड पंतजलि ने अब टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की है. बाबा रामदेव
ने एक इवेंट में पतंजलि का सिम कार्ड लॉन्च किया है. इसे 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' नाम दिया गया है.
रिलायंस जियो के धमाकेदार
आगाज के बाद टेलीकॉम सेक्टर में एक और स्वदेशी कंपनी की एंट्री हो गई है. देश के
सबसे तेजी से बढ़ते कंज्यूमर गुड्स ब्रांड पंतजलि ने अब अपनी सिम लॉन्च की है. बाबा
रामदेव ने एक इवेंट में पतंजलि का सिम कार्ड लॉन्च किया है. इसे 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' नाम दिया गया है. इसे
पतंजलि और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मिलकर लॉन्च किया है. पतंजलि
के सिम में यूजर्स को 144 रुपए में रिचार्ज कराने
पर 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. खास बात यह है
कि इस सिम के जरिए पतंजलि के प्रोडक्ट पर 10% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड की टेलीकोम सेक्टर में एंट्री के बाद से यूजर्स में उत्सुकता बढ़ गई है. दरअसल, जिस तरह जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचाई थी, वैसे ही उम्मीद यूजर्स को पतंजलि से भी है. लेकिन, क्या ऐसा होगा. BSNL के साथ करार से पतंजलि ने
इस मार्केट में एंट्री ली है. लेकिन, फिलहाल पतंजलि के एम्प्लॉई
के लिए ही यह सिम लॉन्च किया गया है. अब सबको इंतजार है तो पंतजलि के स्वेदशी
समृद्धि सिम कार्ड के ऑफिशियल लॉन्च का. क्योंकि, उसके बाद यह आम यूजर्स के
लिए भी उपलब्ध होगा. इस दौरान चर्चा है कि पतंजलि के सिम कार्ड पर 3 प्लान भी मिलेंगे. ये प्लान्स केवल पतंजलि के सिम कार्ड के
लिए ही वैलिड होंगे.
पतंजलि सिमकार्ड के 3 प्लान :-
1. 144 रुपए का पहला प्लान:-
BSNL-पतंजलि सिम कार्ड पर पहला
प्लान 144 रुपए का है. इस प्लान में अनलिमिटेड
कॉलिंग के साथ रोजाना 2GB डाटा मिलेगा. हालांकि, यह सिर्फ मुंबई और दिल्ली सर्किल के लिए होगा. प्लान की वैधता 30 दिनों की होगी. जिसमें प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी. प्लान के तहत कोई रोमिंग चार्ज नहीं होगा.
2. 792 रुपए का दूसरा प्लान:-
टेलीकॉमटॉक की खबर के मुताबिक, दूसरा प्लान 792 रुपए का होगा. हालांकि, इस संबंध में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि इस
प्लान में भी वो ही फायदे मिलेंगे जो 144 रुपए के प्लान में हैं. लेकिन, इस प्लान की वैधता 180 दिनों के लिए होगी.
3. 1584 रुपए का तीसरा प्लान:-
पतंजलि एम्प्लॉई के लिए तीसरा प्लान 1584 रुपए में होगा. इस प्लान में भी दूसरे प्लान की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ
रोजाना 2GB डाटा और 100 SMS मिलेंगे. इस प्लान की वैधता एक साल के लिए होगी. इस प्लान को सबसे ज्यादा
फायदेमंद प्लान बताया जा रहा है. लेकिन, पतंजलि या BSNL की ओर से कोई पुष्टि नहीं की
गई है.
मेडिकल इंश्योरेंस भी मिलेगा:-
पतंजलि सिम की खासियत यह है कि यह पहला ऐसा नेटवर्क होगा जो
अपने प्लान पर यूजर्स को 2.5 लाख रुपए तक का मेडिकल
इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ
इंश्योरेंस भी दिया जाएगा. सिम की लॉन्चिंग के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा, 'बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है, पतंजलि और बीएसएनएल का लक्ष्य देश की सेवा करना है.'
No comments:
Post a Comment