यूट्यूब ने अपने एंड्राइड यूज़र्स के लिए एक ख़ास फीचर पेश
करने की तैयारी की हैं, जिसकी मदद से यूट्यूब पर सर्च किया गया कोई भी कंटेंट
हिस्ट्री सेव नहीं होगी और ना ही देखी जा सकेगी। फ़िलहाल कंपनी इस फीचर पर
टेस्टिंग कर रही हैं। इस टेस्टिंग में सफलता मिलने के बाद कंपनी इसे अपने सभी
एंड्राइड यूज़र्स के लिए पेश करेगी। बता दे ये फीचर बीटा वर्जन पर दिया जा चुका हैं, और कुछ यूज़र्स के
द्वारा काम में लिया जा रहा हैं।
अधिकतर देखा गया हैं की जब भी यूज़र यूट्यूब पर कुछ भी सर्च
करते हैं तो वह यूट्यूब हिस्ट्री में सेव हो जाता हैं। लेकिन कई बार यूज़र्स इस
हिस्ट्री को डिलीट करना भूल जाते हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनके द्वारा सर्च
किया गया कंटेंट हिस्ट्री के माध्यम से कोई जान ले। बता दे यूट्यूब पर जो भी यूज़र
द्वारा सर्च किया जाता हैं उसी हिस्ट्री के आधार पर नए वीडियो यूट्यूब आपको सजेस्ट
करता हैं।
अगर आप एंड्राइड यूज़र्स है और यूट्यूब के इस फीचर का उपयोग
करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। फीचर पेश होने से पहले हम
आपको बता दे कि अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब ऐप में
जाकर दाईं ओर ऊपर दिख रहे अकाउंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने माय
चैनल्स, सैटिंग्स के साथ Turn on Incognito मोड का विकल्प दिखेगा
इस विकल्प पर टैप करने के बाद आप अपने मनपसंद वीडियो
यूट्यूब पर देख पाएंगे और उनका कोई रिकॉर्ड सेव भी नहीं होगा। फ़िलहाल यूट्यूब
यूज़र को इनकॉग्निटो मोड विकल्प ऐप में दिखाई नहीं दे रहा होगा, जिसके लिए इस फीचर
के पेश होने का इंतज़ार करिये। गूगल ने काफी पहले ही क्रोम ब्राउजर के लिए
इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) फीचर दे रखा हैं, जिसमें सर्च करने पर हिस्ट्री सेव नहीं
होती है।
No comments:
Post a Comment