Breaking

Wednesday, December 4, 2019

December 04, 2019

दुनिया कि पहला इन्टरनेट नेटवर्क कहा से शुरू हुआ और भारत मे कब शुरू हुआ



इन्टरनेट आज के समय मे बहोत जरूरी बन गया है आज हमारा भविष्य भी उस पर ही निर्भर है जब इन्टरनेट नही था तब जरूरी डेटा और माहिती का आदान प्रदान करने मे बहोत मुश्केली होती थी लेकिन अब इन्टरनेट ने उसको और सरल बना दिया है इन्टरनेट कि शोध मात्र एक व्यक्ति कि देन नही है समय के साथ अनेक लोकोने अपना योगदान दिया है और संशोधन किया है सन्‌ 1969 मे इन्टरनेट का उपयोग सबसे पहेले अमेरिका के सैन्य के लिये किया गया था अमेरिका डिफेन्स आर्मी का ध्येय निष्णात द्वारा किये जाने वाले संशोधन एक दुसरे के साथ शेर कर सके लेकिन कोइ और देख न शके एसी सिस्टम को बनाना था 1969 मे दुनिया का पहला इन्टरनेट नेटवर्क ARPANET [Advanced Research Project Agency Network] बना था जो कि केलिफोर्निया युनिवर्सिटीने बनाया था

Tuesday, December 3, 2019

December 03, 2019

वाहली दीकरी योजना के बारे मे संपूर्ण जानकारी


गुजरात की बच्चीओ को बचाने के लिए वाहली दिकरी योजना शुरू कि गए

Vahli Dikri Yojana की घोषणा जुलाई 2019 को बजट को पेश करते हुये उपमुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल ध्वारा इस योजना के लिए 133 करोड़ रुपए जाहेरात  करते हुये की गई थी। लेकिन इसकी शरूआत २ अगस्त मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी द्वारा राजकोट से अपने जन्मदिन पर कि थी जिसके तहत गरीब परिवारों की पहली दो संतान जो कन्या है उसे 18 वर्ष की आयु होने पर लाख रुपए शादी या उच्च शिक्षा के लिए प्रदान किए जाएगे।
December 03, 2019

काकंरीया कार्निवल कि पुरी जानकारी



काकंरीया कार्निवल कि शुरूआत 2007 मे हुइ थी इसका आयोजन अहमदाबाद जिल्ले के मणिनगर मे होता है ये फेस्टिवल 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होता है
कांकरीया झील गुजरात की सबसे बडी झील है। इसकी परिधी करीब 2.25 किलोमिटर की है। कांकरीया झील अहमदाबाद के दक्षिण में स्थित मणीनगर उपनगरीय इलाके में आई हुई है। कांकरीया झील का निर्माण सुल्तान अहमद शाह ने करवया था। झील के मध्य में नगीना वाडी नामक उपवन है। काँकरिया झील भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में स्थित सबसे बड़ी झील है।

Wednesday, May 29, 2019

May 29, 2019

क्या आप जानते है केलकुलेटर का आविष्कार किसने किया था ?


कैलकुलेटर, आज हम सभी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। कैलुकेटर ने गणना को बेहद आसान बना दिया है। कैलकुलेटर से न सिर्फ आज छात्र बड़े-बड़े न्यूमेरिकल आसानी से हल कर लेते हैं, बल्कि दुकानदार और घरेलू महिलाएं भी लेन-देन से संबंधित हिसाब एवं गणना इसकी मद्द से आसानी से कर लेते हैं।
कैलकुलेटर की उपयोगिता को देखते हुए आजकल स्मार्टफोन और कम्प्यूटर में भी यह उपलब्ध है। वहीं जहां पहले बड़ी-बड़ी गणनाओं को करने में काफी वक्त लगता था और संख्याओं का जोड़ना, घटाना काफी मुश्किल हुआ करता था।

Friday, April 12, 2019

April 12, 2019

हवाइ जहाज मे ये ब्लेक बोक्स क्यु लगाया जाता है जानिए



बेहद कम लोगों को यह बात मालूम होगी कि ब्लैक बॉक्स क्या होता है? जिन्हें यह मालूम है कि ये क्या चीज है, हो सकता है उन्हें ये पता नहि कि लाल रंग होने के बावजूद ये ब्लैक बॉक्स क्यों कहलाता है..? दरअसल इसके पीछे कई रोचक कारण छुपे हुए हैं। इन्हें जानकर आपको ताज्जुब तो होगा ही साथ में आपका ज्ञानवर्धन भी होगा...

मगर आगे बढ़ने से पहले आपको बताना चाहेंगे कि हम आपको ये जानकारी इसलिए देना चाहते हैं क्योंकि ये जानना जरूरी है कि ब्लैक बॉक्स क्या है जिससे दुर्घटना के कारण का पता चल जाता है।

Tuesday, April 2, 2019

April 02, 2019

मार्च महिने मे Flipcart पे बिके 6 लाख से ज्यादा Realme 3 स्मार्टफोन, कम दाम ज्यादा फिचर....




Oppo के सब-ब्रैंड रियलमी ने पिछले महीने अपना बजट स्मार्टफोन Realme 3 लॉन्च किया था। लॉन्च होने के एक महीने के भीतर ही इस फोन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कंपनी का दावा है कि उसने महज 3 हफ्ते में 5 लाख से ज्यादा रियलमी 3 स्मार्टफोन की बिक्री की है। कंपनी ने बताया कि पहली दो सेल में इसके करीब 3.12 लाख हैंडसेट्स बिके। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट पर धांसू फीचर्स वाले इस फोन को 4.5 रेटिंग भी मिली है। बता दें कि रियलमी 3 एक बजट स्मार्टफोन है। कीमत के हिसाब से इस फोन में कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। डाइनैमिक ब्लैक, क्लासिक ब्लैक और रेडियंट ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन के 3GB रैम+32GB स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये और इसके 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।

Saturday, March 30, 2019

March 30, 2019

PUBG Mobile मे आया 0.12.0 बीटा Version अपडेट, जानें क्या है नया?

PUBG Mobile के लिए लेटेस्ट बीटा अपडेट 0.12.0 रोल आउट हो गया है। इस नए अपडेट के साथ ही नए फीचर्स गेम में जुड़ गए हैं। साथ ही आपको एक नया मोड डार्केस्ट नाइट मोड मिलेगा जिसमें कम्पैनियन के साथ आप कॉस्मैटिक आइटम्स जीत सकते हैं। इसके अलावा लिक्विड नाइट्रोजन ग्रेनेड, जंपिंग जोम्बीज और जोम्बी डॉग्स भी मिलेंगे। इसके अलावा भी कई और नए फीचर्स गेम के साथ जुड़ जाएंगे। इस गेम के इन फीचर्स के लिए आपको एंड्रॉइड या आइओएस डिवाइस में लेटेस्ट अपडेट को सर्च करना होगा। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस लेटेस्ट 0.12.0 पैच का साइज 1.8 जीबी है। आइए, जानते हैं मिलने वाले मुख्य फीचर्स के बारे में
PUBG mobile 0.12.0 पैच नोट के बाद होने वाले बदलाव

म्यूगन स्पेस या इनफिनिटी- यह नया फीचर इवेंट मोड को रिप्लेस कर देगा। इसके अलावा भविष्य में कई और नए मोड्स भी जोड़े जाएंगे।

इनफिनिटी मोड: डार्केस्ट नाइट- इस मोड के जरिए आप अगर जोम्बी के साथ फाइट कर रहे हैं तो आप एक रात के लिए जिंदा रह सकेंगे। अगर, सभी टीम सुबह तक जिंदा रहती है तो वे बैटल को जीत लेते हैं।

कम्पैनियन सिस्टम- इस फीचर के जरिए आप कम्पैनियन के साथ गेम में उतर सकते हैं। आपके एनिमी आपके कम्पैनियन को नहीं देख पाएंगे तो एक्सपोजर का कोई रिस्क नहीं रहेगा। अपने कम्पैनियन को बैटल में ले जाने के बाद आपको कम्पैनियन बोनस EXP मिलेगा। लेवल को कम्पलीट करने के बाद आपको कम्पैनियन इमोट्स भी दिए जाएंगे।

सर्वाइव इम्प्रूवमेंट्स- इसमें आपको लिक्विड नाइट्रोजन ग्रेनेड्स मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने एनिमी को फ्रिज करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आपको जम्पिंग जोम्बी, जम्पिंग डॉग्स मिलेंगे। साथ ही, कुछ जोम्बी दीवार भी चढ़ सकेंगे और छत पर जा सकेंगे। इसके अलावा RPG-7 और जंगल स्टाइल मैग्जीन भी जोड़े जाएंगे। अगर, किसी जोम्बी को हिट किया जाएगा तो वह धीरे-धीरे मूव कर पाएंगे।

Thursday, March 28, 2019

March 28, 2019

गूगल ने लॉन्च किया Google Stadia, बिना डाउनलोड किए खेल सकेंगे वीडियो गेम



गूगल जल्द ही लोंच करनेवाला है क्लाउड गेमिंग जिसका नाम है GOOGLE STADIA. ये एक एसा फीचर है जिसके जरीये आप कोइ भी गेम आसानी से अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, टीवी, लैपटॉप और कंप्यूटर पर खेल सकेगें और इसके लिये आपको सिर्फ चाहिये इन्टरनेट कनेक्शन। आप सिर्फ इन्टरनेट के जरीये कोइ भी हाइ ग्राफिक्स की गेम खेल सकेगें और आपको कोइ हार्डवेर या महेंगे स्मार्टफोन या महेंगे कंम्प्युटर खरीदने कि जरूरत नही आप अपने पुराने फोन और कंम्प्युटर पर खेल पायेगें । मजेदार बात तो ये है कि आपको गेम डाउनलोड करने कि जरूरत भी नहीं आपको सिर्फ GOOGLE STADIA ओपन करके सीधा गेम प्ले करना होगा । आपको कोइ डाटा भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी ।
इसके साथ ही GOOGLE STADIA मे यूट्यूब का भी सपोर्ट मिलेगा। साथ ही में डेवलपर्स के पास इस बात का विकल्प होगा कि वे इसमें प्ले बटन जोड़ सकेंगे ताकि यूजर्स यूट्यूब पर वीडियो गेम सीधे तौर पर खेल सकें। इसमें दो बटन दिए गए हैं जिनकी मदद से आप दोस्तों के साथ भी गेम को शेयर कर सकेंगे। इसमें गूगल के डाटा सेंटर का लिंक दिया गया है ताकि सर्च करने में आसानी हो, हालांकि स्टेडिया के इस्तेमाल के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होगी। यह देखने में काफी हद तक वीडियो गेम कंसोल जैसा है लेकिन यह कंसोल नहीं है।
दरअसल गूगल का स्टेडिया क्लाउड गेमिंग का एक उदाहरण है जिस पर ऐप्पल, अमेजन और वेरिजॉन जैसी कंपनियां काम कर रही हैं। सैंन फ्रांसिस्को में आयोजित गूगल के इस डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, 'जब हमने गूगल क्रोम को लॉन्च किया था, तभी हमने कल्पना कर ली थी कि यह एक आधुनित वेब एप्लिकेशन साबित होगा। हमें इस बात का पूरा भरोसा था कि क्रोम के जरिए हाई-क्वालिटी वीडियो गेम खेला जा सकेगा।
'स्टेडिया' एक क्लाउट आधारित सेवा है, जिसे इंटरनेट की मदद से लॉगइन करके खेला जा सकता है। हालांकि लॉगइन करने के लिए गूगल के लिए सिर्फ क्रोम ब्राउजर, क्रोम ओएस, पिक्सल फोन और क्रोमबुक का इस्तेमाल कर पाएंगे। स्टेडिया के लिए असासिन्स क्रीड ऑडीसी (Assassin’s Creed Odyssey) नाम के गेम को सबसे पहले और केवल इसका ही परीक्षण किया गया जो जनवरी में खत्म भी हो चुका है। गूगल ने यह भी साफ किया है कि इस सेवा को केवल एक ही गेम के लिए नहीं बनाया है यानी इसमें और भी गेम शामिल किए जाएंगे। 
गूगल ने अभी इस सेवा के बदले ली जाने वाली कीमत के बारे में नहीं बताया है और न ही यह बताया है कि ये मुफ्त सेवा होगी या फिर सब्क्रिप्शन आधारित। अभी इस सेवा को अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और यूरोप के लिए लॉन्च किया गया है और इस साल के आखिर तक उनके लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Wednesday, February 27, 2019

February 27, 2019

Reliance Jio Group Talk लॉन्च, अब एक साथ 10 लोगों से कॉन्फ्रेंस कॉल कर शकेगें


लगभग ढाई साल पहले रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में जब दस्तक दी थी, तो इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के हाथ-पांव फूलने लगे थे. आज भी स्थिति कुछ ऐसी ही है. कंपनियों के पसीने छूटने लगे थे और अाज भी इन कंपनियों की कुछ ऐसी ही हालत है.

Tuesday, February 26, 2019

February 26, 2019

PACL रिफंड फोर्म घरबेठे आवेदन कैसे करे ? जानिए....


पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में पैसा लगाने वाले लाखों छोटे-बड़े निवेशकों के लिए बीते दिनों अच्छी खबर आई कि अब उन्हें उनका पैसा वापस मिल सका है. बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रहे जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी ने फैसला किया है कि अब निवेशक अपना क्लेम फाइल कर सकते हैं. ऑनलाइन पैसा वापस पाने के लिए अलग से एक वेबसाइट बनाई गई है, जिसका पता है- http://sebipaclrefund.co.in/

Monday, January 28, 2019

January 28, 2019

PUBG जल्द ला रहा है प्लेयर्स के लिए बडा तोहफा जानिए !


PUBG आज भले ही पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय मोबाइल गेम हो गया है लेकिन भारत में पबजी गेम सबसे ज्यादा खेला जा रहा है और भारत में यह एक आदत के रूप में फैल रहा है। अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में पबजी खेलने के कारण फिटनेस ट्रेनर की मानसिक हालत बिगड़ गई थी जिसके बाद गेम को राज्य में बैन करने की मांग उठी है, वहीं गुजरात में भी पबजी पर बैन लगाने की मांग चल रही है।

Thursday, January 10, 2019

January 10, 2019

मकरसंक्राति (उतरायण) हम क्यु मनाते है जाने...


भारतीयों का प्रमुख पर्व मकर संक्रांति अलग-अलग राज्यों, शहरों और गांवों में वहां की परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है. इसी दिन से अलग-अलग राज्यों में गंगा नदी के किनारे माघ मेला या गंगा स्नान का आयोजन किया जाता है. कुंभ के पहले स्नान की शुरुआत भी इसी दिन से होती है. मकर संक्रांति त्योहार विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नाम से मनाया जाता है. 

उत्तर प्रदेश : मकर संक्रांति को खिचड़ी पर्व कहा जाता है. सूर्य की पूजा की जाती है. चावल और दाल की खिचड़ी खाई और दान की जाती है.
गुजरात और राजस्थान : उत्तरायण पर्व के रूप में मनाया जाता है. पतंग उत्सव का आयोजन किया जाता है.
आंध्रप्रदेश : संक्रांति के नाम से तीन दिन का पर्व मनाया जाता है.
तमिलनाडु : किसानों का ये प्रमुख पर्व पोंगल के नाम से मनाया जाता है. घी में दाल-चावल की खिचड़ी पकाई और खिलाई जाती है.
महाराष्ट्र : लोग गजक और तिल के लड्डू खाते हैं और एक दूसरे को भेंट देकर शुभकामनाएं देते हैं.
पश्चिम बंगाल : हुगली नदी पर गंगा सागर मेले का आयोजन किया जाता है.
असम : भोगली बिहू के नाम से इस पर्व को मनाया जाता है.
पंजाब : एक दिन पूर्व लोहड़ी पर्व के रूप में मनाया जाता है. धूमधाम के साथ समारोहों का आयोजन किया जाता है.
मकर संक्रांति क्या है?
सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में जाने को ही संक्रांति कहते हैं. एक संक्रांति से दूसरी संक्रांति के बीच का समय ही सौर मास है. वैसे तो सूर्य संक्रांति 12 हैं, लेकिन इनमें से चार संक्रांति महत्वपूर्ण हैं जिनमें मेष, कर्क, तुला, मकर संक्रांति हैं. मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त में स्नानए दान और पुण्य के शुभ समय का विशेष महत्व है.
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुड़ और तिल लगाकर नर्मदा में स्नान करना लाभदायी होता है. इसके बाद दान संक्रांति में गुड़, तेल, कंबल, फल, छाता आदि दान करने से लाभ मिलता है और पुण्यफल की प्राप्ति होती है. 14 जनवरी ऐसा दिन है, जब धरती पर अच्छे दिन की शुरुआत होती है. ऐसा इसलिए कि सूर्य दक्षिण के बजाय अब उत्तर को गमन करने लग जाता है. जब तक सूर्य पूर्व से दक्षिण की ओर गमन करता है तब तक उसकी किरणों का असर खराब माना गया है, लेकिन जब वह पूर्व से उत्तर की ओर गमन करते लगता है तब उसकी किरणें सेहत और शांति को बढ़ाती हैं.