Breaking

Monday, January 28, 2019

PUBG जल्द ला रहा है प्लेयर्स के लिए बडा तोहफा जानिए !


PUBG आज भले ही पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय मोबाइल गेम हो गया है लेकिन भारत में पबजी गेम सबसे ज्यादा खेला जा रहा है और भारत में यह एक आदत के रूप में फैल रहा है। अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में पबजी खेलने के कारण फिटनेस ट्रेनर की मानसिक हालत बिगड़ गई थी जिसके बाद गेम को राज्य में बैन करने की मांग उठी है, वहीं गुजरात में भी पबजी पर बैन लगाने की मांग चल रही है।



इसी बीच खबर है कि पबजी अपने प्लेयर्स के लिए प्राइम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन लाने की तैयारी कर रहा है। प्राइम मेंबरशिप सर्विस के तहत पबजी के प्लेयर अननॉन कैश कमा सकेंगे और उस कैश की मदद से गेम में हथियार खरीद सकते हैं। बता दें कि अननॉन कैश का नाम पबजी गेम से ही लिया गया है। पबजी का पूरा नाम प्लेयर्स अननॉन बैटलग्राउंड्स (PlayerUnknown's Battlegrounds) है।

विस्तार से पबजी के प्राइम मेंबरशिप की बात करें तो यह काफी हद तक अमेजॉन के प्राइम मेंबरशिप की तरह है यानि यदि आपके पास पबजी का प्राइम मेंबरशिप है तो आपको गेम में अधिक हथियार मिलेंगे और अधिक सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके अलावा आप अपने बैटल प्वाइंट्स को भी अननॉन कैश में बदल सकेंगे। उदाहरण के तौर पर 5,000 बैटल प्वाइंट्स को आप 50 अननॉन कैश में बदल सकेंगे और इस अननॉन कैश की मदद से आप इंवेंट्री से कोई चीज खरीद सकते हैं।

वैसे तो कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पबजी की प्राइम मेंबरशिप को लेने के लिए आपको हर महीने 0.99 डॉलर यानि करीब 71 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

No comments: