Breaking

Tuesday, April 2, 2019

मार्च महिने मे Flipcart पे बिके 6 लाख से ज्यादा Realme 3 स्मार्टफोन, कम दाम ज्यादा फिचर....




Oppo के सब-ब्रैंड रियलमी ने पिछले महीने अपना बजट स्मार्टफोन Realme 3 लॉन्च किया था। लॉन्च होने के एक महीने के भीतर ही इस फोन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कंपनी का दावा है कि उसने महज 3 हफ्ते में 5 लाख से ज्यादा रियलमी 3 स्मार्टफोन की बिक्री की है। कंपनी ने बताया कि पहली दो सेल में इसके करीब 3.12 लाख हैंडसेट्स बिके। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट पर धांसू फीचर्स वाले इस फोन को 4.5 रेटिंग भी मिली है। बता दें कि रियलमी 3 एक बजट स्मार्टफोन है। कीमत के हिसाब से इस फोन में कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। डाइनैमिक ब्लैक, क्लासिक ब्लैक और रेडियंट ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन के 3GB रैम+32GB स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये और इसके 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।



Realme 3 की खासियत

रियलमी 3 में 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720x1520 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। ऐंड्रॉयड 9 पाई ColorOS 6.0 पर चलने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी 70 12एनएम प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कीर्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर ही फिगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है और सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4230 mAh की बैटरी मौजूद है।



बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन रियलमी U1 की भी कीमत घटा दी है। 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे रियलमी U1 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। कटौती के बाद 10,999 रुपये वाला रियलमी U1 अब 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। कटौती के बाद 13,999 रुपये वाला रियलमी U1 अब 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा। नई कीमत पर इस स्मार्टफोन को ऐमजॉन और रियलमी ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

No comments: