NEWS
December 24, 2018
30,000 से ज्यादा फर्जी PUBG अकाउंट बैन, चीट कोड इस्तेमाल करने का आरोप
पॉप्युलर बैटल गेम PUBG के निर्माताओं ने Vikendi snow map के रिलीज के बाद 30,000 से ज्यादा फर्जी अकाउंट बैन कर दिए हैं। इन यूजर्स पर चीट कोड का इस्तेमाल करने का आरोप है। गेम कॉर्प्स ने भी कई ऑनलाइन गेम्स पर बैन लगाया था। ऐसे PUBG प्लेयर्स के अकाउंट पर बैन लगाया गया है, जिन्होंने ऑनलाइन मैचेज के दौरान रडार हैक चीट का इस्तेमाल किया। रडार हैक के इस्तेमाल के जरिए प्लेयर विरोधी खिलाड़ी की पोजीशन देख सकता है। इसके लिए किसी सेकेंड मॉनीटर की जरूरत होती है या फिर किसी स्मार्टफोन ऐप से भी ऐसा किया जा सकता है। इस बारे में कई यूजर्स ने ऑनलाइन फोरम पर शिकायतें दर्ज की हैं। इसके बाद गेम मेकर्स ने 30 हजार से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। हालांकि, इससे बैन की जद में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आए हैं जिनके बारे में निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने चीट कोड का इस्तेमाल किया है।