ऑनर अपना नया स्मार्टफोन Honor
8X भारत में लॉन्च करने के लिए
तैयार है। हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर की आधिकारिक वेबसाइट के मुतबाकि, नई दिल्ली को 16 अक्टूबर को एक इवेंट में ऑनर 8एक्स लॉन्च किया
जाएगा। वेबसाइट से यह भी खुलासा हुआ है कि Honor के इस मिड-रेंज फैबपलेट को दुबई, यूएई और मैड्रिड व स्पेन में
मंगलवार को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। हैंडसेट को अक्टूबर में मलयेशिया, रूस, चेक रिपब्लिक और थाइलैंड में
उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनर 8एक्स को पिछले महीने चीन में ऑनर 8एक्स मैक्स के साथ लॉन्च किया
गया था। ऑनर की ग्लोबल वेबसाइट
से ऑनर 8एक्स के अलग-अलग बाजारों में पहुंचने की तारीख का पता
चलता है। नई दिल्ली में 16 अक्टूबर को कंपनी एक इवेंट आयोजित कर रही है, जिसमें नया फैबलेट लॉन्च किया जाएगा।
Honor 8X की कीमत व उपलब्धता
चीन में ऑर 8एक्स के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,900 रुपये) है। 6 जीबी रैम/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) जबकि 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत (करीब 20,300 रुपये) है। अभी ऑनर 8एक्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए कीमत व उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया है।
Honor 8X के स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 8एक्स में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 397 पीपीआई है। हैंडसेट में हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर है।
फटॉग्रफी के लिए ऑनर 8एक्स में 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापि्कसल सेकंडरी सेटअप है। कैमरा अपर्चर एफ/1.8 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और विडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3750mAh बैटरी दी गई है।
चीन में ऑर 8एक्स के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,900 रुपये) है। 6 जीबी रैम/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) जबकि 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत (करीब 20,300 रुपये) है। अभी ऑनर 8एक्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए कीमत व उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया है।
Honor 8X के स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 8एक्स में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 397 पीपीआई है। हैंडसेट में हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर है।
फटॉग्रफी के लिए ऑनर 8एक्स में 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापि्कसल सेकंडरी सेटअप है। कैमरा अपर्चर एफ/1.8 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और विडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3750mAh बैटरी दी गई है।
No comments:
Post a Comment