Breaking

Monday, September 3, 2018

क्या आप अपने मोबाइल से DSLR जितनी क्लिन फोटोग्राफ कि आशा रखते है तो जानिए इस डिवाइस के बारे मे....



अगर, आपके पास सस्ता बजट स्मार्टफोन है और आप अपने स्मार्टफोन से DSLR की क्वालिटी वाला तस्वीर खींचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नया फोन खरीदने की जरूरत नहीं है। आप केवल 300 रुपये के खर्च पर अपने बजट स्मार्टफोन को DSLR बना सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग अपना स्मार्टफोन कैमरे की बजह से बदल रहे हैं। कम बजट वाले या फिर पुराने स्मार्टफोन में आप एक्सटर्नल लेंस का इस्तेमाल करके DSLR क्वालिटी की तस्वीर निकाल सकते हैं।


दरअसल, कैमरा का जितना बेहतर रिजोल्यूशन होता है उतनी ही बेहतर तस्वीर निकाली जा सकती है। कम बजट वाले या फिर सस्ते और पुराने स्मार्टफोन में कम रिजोल्यूशन का कैमरा लगा होता है जिसकी वजह से इससे खींची हुई तस्वीरें अच्छी क्वालिटी की नहीं होती हैं। लेकिन, अगर आपके स्मार्टफोन के कैमरे का रिजोल्यूशन बढ़ा दिया जाए तो उससे बेहतर तस्वीर ली जा सकती है। इसके लिए हम ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससी मदद से आप कम खर्च में ही अपने स्मार्टफोन के कैमरे का पावर बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको आपके स्मार्टफोन के कैमरे के साथ क्लिप लेंस कैमरालगाना होगा।

क्या है क्लिप लेंस कैमरा?
इसे क्लिप लेंस कैमरा इसलिए कहा जाता है कि इसमें एक क्लिप लगा होता है जो किसी भी स्मार्टफोन के सहारे आसानी से लगाया जा सकता है। इस क्लिप लेंस कैमरे से आप दूर से भी अच्छी और बेहतर तस्वीर ले सकते हैं। इस कैमरे में हाई रिजोल्यूशन का लेंस लगा होता है जो आपके स्मार्टफोन के कैमरे के रिजोल्यूशन को बढ़ा देता है और DSLR क्वालिटी की तस्वीर खींची जा सकती है। इस क्लिप लेंस कैमरे की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है, इसे आप महज 300 रुपये में खरीद सकते हैं। इसलिए कम बजट वाले सस्ते स्मार्टफोन से आप इस क्लिप लेंस कैमरे की मदद से अच्छी तस्वीर भी ले सकते हैं।

No comments: