ऑनलाइन
बाजार और लोगों की बढ़ती निर्भरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक
ऐसा भी मोबाइल एप लांच हो गया है जो किराये पर ब्वॉयफ्रेंड दे रहा है। इस एप
का नाम है RABF यानि रेंट अ ब्वॉयफ्रेंड। इस एप को 15 अगस्त के खास मौके पर लांच
किया गया है और सिर्फ 15 दिनों में यह एप गूगल प्ले-स्टोर पर लाइफस्टाइल कैटेगरी में टॉप 5 ट्रेंडिंग
एप की लिस्ट में आ गया है। इस एप को अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने
डाउनलोड किया है। इस एप पर इतना लोड है कि पिछले 48 घंटे में RABF एप की
वेबसाइट और एप दो बार क्रैश हो गया है और फिलहाल ना एप काम कर रहा है और ना ही
वेबसाइट।
वेबसाइट को
ओपन करने पर एक मैसेज मिल रहा है जिसमें लिखा है, 'आपकी शानदार
प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया। बहुत ही कम समय में आपने हमें प्ले-स्टोर पर नंबर 1 ट्रेंडिंग
एप बना दिया है और पिछले 48 घंटे में दो बार हमारा सर्वर क्रैश हुआ है। हमारे ब्वॉयफ्रेंड एप को फिर से
शुरू करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं। हम जल्द ही वापसी करेंगे। आपके धैर्य की
काबिल-ए-तारीफ है।'
इस एप के
बारे में प्ले-स्टोर पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक रेंट पर ब्वॉयफ्रेंड
लेने का मतलब यह नहीं है कि आप उस लड़के से शारीरिक संबंध बनाएंगे और किसी होटल
में मिलेंगे या प्राइवेट मीटिंग करेंगे। यानि इस एप के जरिए किराये पर मिलने वाले ब्वॉयफ्रेंड
आपसे शारीरिक तौर पर नहीं मिलेंगे और ना ही आपके साथ कहीं एकांत में बैठेंगे।
किराए पर
लेने का मतलब है कि आप उससे फोन
पर बातें कर सकते हैं या फिर चैट कर सकेंगे। इस एप का मकसद लड़की या लड़के को एक
ऐसे पार्टनर से मिलवाना है जो उसकी बातों को समझ सके और डिप्रेशन से निकलने में
उसकी मदद करे। इस एप के तीन तरह के ब्वॉयफ्रेंड किराए पर लिए जा सकेंगे। जैसे
सेलेब्रिटी 3,000 रुपये या एक
मॉडल 2,000 रुपये तक
जबकि एक आम लड़का 300-400 रुपये प्रति
घंटे की कीमत से किराये पर लिया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment