पोपुलर मेसेजिंग app whatsapp काफी समय से अपने एप्लीकेशन में सुधार करने का प्रयाश कर रहा है और इसकी कड़ी में whatsapp ने एक न्यू फीचर को अपने बीटा वर्शन में लांच कर दिया है । जिसके तहत अब user जब भी अपना नंबर चेंज करेगा तो उसकी पूरी जानकारी उसके सभी कांटेक्ट लिस्ट में चली जाएगी की user ने अपना ये नंबर चेंज कर लिया है । इस feature के द्वारा आप सेट कर सकते है की आप नये नंबर की जानकारी किसी किस contact को देना चाहते है ।
क्या है whatspp new change number feature :-
इसके अनुसार जब किसी के पास new number है और वो whatsapp को न्यू नंबर पर चेंज करना चाहता है तो वह change number feature के द्वारा अपने नये नंबर पर अपने डाटा को ट्रान्सफर कर सकता है । इसमें यूजर की चैट हिस्ट्री भी सुरक्षित रहती है और whatsapp सभी को नोटिफाई कर देता है की अपने नये नंबर को चेंज कर लिया है
अब whatsapp ने अपने इस number change सिस्टम को और improve करने का फैसल किया है और इसमें और कई नये feature जोड़े गये है
कैसे मिलेगा ये whatsapp new change number feature :-
ये बड़ा अपडेट पाने के आपको अपने whatsapp को न्यू अपडेट करना होगा और बीटा वर्शन को प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कारण होगा । अपडेट करने के बाद ये फीचर आपको मिल जायेगा और आप इसका फायदा ले सकते है ।
अपडेट के बाद आपको अपने whatsppa के setting> account में जाना है और अपने पुराने नंबर को डालना होगा और new number को चेंज करना होगा उसके बाद whatsapp आपको पूछेगा की आप ये नये नंबर का notification किस किस कांटेक्ट को देना चाहते है आप नीचे दिए फोटो को देख सकते है ।
माइग्रेशन के बाद प्राप्तकर्ता के फ़ोन में सभी पुराने किये गए चैट और मेसेज को माइग्रेट कर दिया जायेगा और चैट में एक न्य आप्शन आयेगा की जिसमे आपको एक बुलबुला दिखेगा जो आपको बताएगा की ऊपयोग करता ने नये नंबर चेंज कर लिया है ।
No comments:
Post a Comment