Breaking

Tuesday, April 10, 2018

Honda की ये नई बाइक भारत में लॉन्च हुइ, कीमत 84,675 रुपये से शुरू


होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने फरवरी में ऑक्टो एक्सपो 2018 के दौरान CB Hornet 160R के 2018 वर्जन को पेश किया था. अब कंपनी ने इस बाइक को बिना किसी शोर शराबे के लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 84,675 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. होंडा ने 2018 CB Hornet 160R को चार वेरिएंट- स्टैंडर्ड, CBS, ABS और ABS डीलक्स में उतारा है.
होंडा की ओर से भारत में 2018 Honda CB Hornet 160R दूसरा सबसे किफायती मोटरसाइकल है जिसमें विकल्प के तौर पर ABS दिया गया है. इससे पहले हाल ही में 2018 CBR 250R को लॉन्च किया गया था. इस नई बाइक में ग्राफिक्स को अपडेट किया गया है. साथ ही इसे नए डैजल येलो मेटालिक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा पहले से मौजूद कलर ऑप्शन्स- स्ट्राइकिंग ग्रीन, मार्स ऑरेंज, एथलेटिक ब्लू मेटालिक और स्पोर्ट्स रेड में भी ये बाइक उपलब्ध रहेगी.
इस नई बाइक में इंजन को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2018 Hornet 160R में 162.71cc सिंगल-सिलिंडर होंडा Eco-Tec (HET) इंजन दिया गया है जो 8,500rpm पर मैक्जिमम 15.2bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14.76 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
डायमंड टाइप फ्रेम पर बेस्ड इस नई Hornet के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 276mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. साथ ही यहां सिंगल चैनल ABS भी मौजूद है.
भारतीय बाजार में CB Hornet 160R का मुकबला Bajaj Pulsar NS 160,TVS Apache RTR 160 4V और Yamaha FZ-S से रहेगा.
वेरिएंट                           कीमत (एक्स-शोरूम)
CB Hornet 160R STD               84,675 रुपये
CB Hornet 160R CBS               89,175 रुपये
CB Hornet 160R ABS STD      90,175 रुपये
CB Hornet 160R ABS DLX     92,675 रुपये

No comments: