Breaking

Wednesday, December 4, 2019

December 04, 2019

दुनिया कि पहला इन्टरनेट नेटवर्क कहा से शुरू हुआ और भारत मे कब शुरू हुआ



इन्टरनेट आज के समय मे बहोत जरूरी बन गया है आज हमारा भविष्य भी उस पर ही निर्भर है जब इन्टरनेट नही था तब जरूरी डेटा और माहिती का आदान प्रदान करने मे बहोत मुश्केली होती थी लेकिन अब इन्टरनेट ने उसको और सरल बना दिया है इन्टरनेट कि शोध मात्र एक व्यक्ति कि देन नही है समय के साथ अनेक लोकोने अपना योगदान दिया है और संशोधन किया है सन्‌ 1969 मे इन्टरनेट का उपयोग सबसे पहेले अमेरिका के सैन्य के लिये किया गया था अमेरिका डिफेन्स आर्मी का ध्येय निष्णात द्वारा किये जाने वाले संशोधन एक दुसरे के साथ शेर कर सके लेकिन कोइ और देख न शके एसी सिस्टम को बनाना था 1969 मे दुनिया का पहला इन्टरनेट नेटवर्क ARPANET [Advanced Research Project Agency Network] बना था जो कि केलिफोर्निया युनिवर्सिटीने बनाया था

Tuesday, December 3, 2019

December 03, 2019

वाहली दीकरी योजना के बारे मे संपूर्ण जानकारी


गुजरात की बच्चीओ को बचाने के लिए वाहली दिकरी योजना शुरू कि गए

Vahli Dikri Yojana की घोषणा जुलाई 2019 को बजट को पेश करते हुये उपमुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल ध्वारा इस योजना के लिए 133 करोड़ रुपए जाहेरात  करते हुये की गई थी। लेकिन इसकी शरूआत २ अगस्त मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी द्वारा राजकोट से अपने जन्मदिन पर कि थी जिसके तहत गरीब परिवारों की पहली दो संतान जो कन्या है उसे 18 वर्ष की आयु होने पर लाख रुपए शादी या उच्च शिक्षा के लिए प्रदान किए जाएगे।
December 03, 2019

काकंरीया कार्निवल कि पुरी जानकारी



काकंरीया कार्निवल कि शुरूआत 2007 मे हुइ थी इसका आयोजन अहमदाबाद जिल्ले के मणिनगर मे होता है ये फेस्टिवल 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होता है
कांकरीया झील गुजरात की सबसे बडी झील है। इसकी परिधी करीब 2.25 किलोमिटर की है। कांकरीया झील अहमदाबाद के दक्षिण में स्थित मणीनगर उपनगरीय इलाके में आई हुई है। कांकरीया झील का निर्माण सुल्तान अहमद शाह ने करवया था। झील के मध्य में नगीना वाडी नामक उपवन है। काँकरिया झील भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में स्थित सबसे बड़ी झील है।