ELECTRICAL
September 16, 2018
Monocrystalline और Polycrystalline में क्या अंतर है
अगर आप सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं और अगर आप यह सोचने में परेशान हैं कि कौन सा सोलर पैनल सही रहेगा और कौन-सा सोलर पैनल सबसे अच्छा है.मार्केट में आपको कई कंपनियां देखने को मिलेंगी जो सोलर पैनल भेजती हैं और सभी कंपनी अपने सोलर पैनल को सबसे बढ़िया बताती है लेकिन सोलर पैनल कई प्रकार के होते हैं जिनमें से सबसे ज्यादा Monocrystalline और Polycrystalline सोलर पैनल आपको देखने को मिलेंगे.
अगर आपको नहीं पता कि Monocrystalline और Polycrystalline क्या है इन दोनों में क्या फर्क है और इनमे से कौन सा ज्यादा बढ़िया है तो इस पोस्ट में आपको इन दोनों से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी.
Monocrystalline और Polycrystalline में क्या अंतर है
दोनों सोलर पैनल को देखने से ही आप बता सकते हैं कि कौन सा Monocrystalline है और कौन सा Polycrystalline है. Monocrystalline पैनल का रंग काला होता है और Polycrystalline पैनल का रंग गहरा नीला होता है रंग के अलावा भी इनमें और काफी अंतर है जो कि आपको नीचे बताए गए हैं.
तो इन दोनों में थोड़ा ही अंतर है. और इनकी कीमत में भी थोड़ा ही अंतर होता है. जो इन दोनों में ज्यादा अंतर है वही है कि खराब मौसम में भी Monocrystalline सोलर पैनल काम करते रहते हैं और Polycrystalline सोलर पैनल बंद हो जाते हैं लेकिन अगर आप इन दोनों को सही रूप में चेक करेंगे तो आपको इनकी आउटपुट में वही अंतर मिलेगा अगर Monocrystalline पैनल 20 वोल्ट सप्लाई देगा तो Polycrystalline सोलर पैनल 18 वोल्ट तक पावर सप्लाई देगा. अगर आपके क्षेत्र में धूप अच्छी निकलती है तो आप Polycrystalline सोलर पैनल खरीद सकते हैं यह आपको सस्ते पड़ेंगे और यह आपके क्षेत्र में अच्छी प्रकार काम भी करेंगे और अगर आपके क्षेत्र में धूप काफी कम निकलती है तो आपको Monocrystalline पैनल खरीदनी चाहिए.