Pet bottle recycling
कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल के मिलेगें पैसे, जानो कैसे ?
कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल के मिलेगें पैसे, जानो कैसे ?
कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल यानी Pet bottle recycling करने के
लिये फिर से कंपनियों को
बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं पेप्सीको, कोका कोला (Coca-Cola on plastic bottle recycling) और बिस्लरी जैसी टॉप कोल्ड ड्रिंक्स कंपनियां अब अपनी प्लास्टिक की बोतलों को
ग्राहक से खरीदेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनियों ने अपनी प्लास्टिक की बोतलों पर खरीदने की कीमत भी लिखना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में
प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया हैं. इसीलिए कंपनियों ने यह फैसला लिया है.
Pet bottle recycling के लिए आपको खाली बोतल
के 15 रूपये मिलेगे, अंग्रेजी के बिजनेस
न्यूज इकॉनमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, सरकार ने कंपनियों को
बोतलों की बायबैक वैल्यू तय करने को लेकर अपनी ओर से छूट दी है लेकिन ज्यादातर
कंपनियों ने एक बोतल की कीमत 15रुपये तक तय की है. हालांकि
इंडस्ट्री के ही कुछ अधिकारियों का कहना है कि (Buyback Scheme) बायबैक सिस्टम फुलप्रूफ
नहीं है और इससे और जटिलताएं पैदा हो सकती हैं.
बिस्लरी मे पहले से थी Pet bottle recycling की व्यवस्था
बिस्लरी के चेयरमैन रमेश
चौहान ने अखबार को बताया कि प्लास्टिक को रीसाइकिल करने की व्यवस्था पहले से ही है.
अब हमें जरूरत इस बात की है कि इसे ज्यादा प्रभावी और संबंधित पक्षों के लिए
लाभदायी बनाने की है.’ पेप्सी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अब अपनी प्लास्टिक बोतलों की रीसाइकल
वैल्यू 15 रुपये तय की है. महाराष्ट्र में बिकने वाली बोतलों पर यह बायबैक (Buyback Scheme) वैल्यू लिखी जा रही है.
पेप्सी की ओर से जारी बयान में बताया कि कंपनी रिवर्स वेंडिंग मशीनें सेट करेगी, कलेक्शन पॉइंट्स बनाएगी. राज्य में बायबैक प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए यह प्रयास किए जाएंगे और तहसील/तालुका में कई जगहों पर बोतलों के कलेक्शन के लिए सेंटर बनेंगे.
No comments:
Post a Comment