Breaking

Tuesday, June 12, 2018

अगर आपका मोबाइल बार-बार होता है हैंग तो ये 5 बातें ध्यान रखें



कई लोगों को बार-बार मोबाइल हैंग होने की प्रॉब्लम रहती है। लेकिन इके पीछे की वजह क्या है ये ज्यादातर लोग नहीं जान पाते हैं। अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इस प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है। आज इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं मोबाइल को हैंग होने से बचाने के टिप्स...


ये बातें ध्यान रखें

मल्टीपल टैब्स ना खोलें

मोबाइल में इंटरनेट का यूज करते समय मल्टीपल Tabs को खोलकर ना रखें। इससे प्रोसेसर स्लो होता है और बहुत सारी रैम कंज्यूम कर लेता है, जिसके कारण मोबाइल हैंग होने लगता है।

रैम थोड़ी खाली रखें

अगर मोबाइल की रैम फुल ना रखें। अगर रैम फुल हो चुकी है तो ऐप डाउनलोड ना करें। अगर फोन स्लो चल रहा है तो बैकग्राउंड ऐप्स को क्लोज कर दें।

एनिमिटेड वॉलपेपर ना रखें

मोबाइल में एनिमिटेड और लाइव वॉलपेपर ना रखें। ये आपके फोन की रैम की परफॉर्मेंस को डायरेक्ट इफेक्ट करते हैं। फोन में सिम्पल वॉलपेपर का यूज करें।

कैशे क्लेयर करते रहें

अलग-अलग ऐप्स का यूज करने से मोबाइल में कैशे क्रिएट होता है। इसकी वजह से फोन हैंग होता है। इसलिए रोज कैशे क्लेयर करें।


No comments: