Breaking

Tuesday, April 10, 2018

यदि आपने अपने बच्चे के आधार कार्ड को बनाया है, तो यह काम करना मत भूलना


आधारकार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बनता जा रहा है । आपके बेन्क अकाउन्ट और मोबाइल नंबर सहित अनेक सरकारी योजनाओ के साथ आधार लिंक करना अनिवार्य हो गया है । इस काम के लिये आपके पास 31 जुन तक का समय है लेकिन यदि आपने अपने बच्चे के आधार कार्ड को बनाया है, तो यह काम करना मत भूलना ।
बच्चो का आधारकार्ड ब्लु कलर का होता है उसे ब्लु आधार भी कहा जाता है अगर आपके बच्चो का आधारकार्ड बनवाया है तो आपको एक अनिवार्य काम करना होगा ।
युआइडीएआइ के अनुसार अगर आपके बच्चो का आधारकार्ड बनवाया है तो आपको अपने बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट करवाना होगा इस काम को आपको दो बार करवाना होगा ।
आधार ओथोरिटी के अनुसार अगर आपने अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधारकार्ड बनावाया है तो जब आपका बच्चा 5 साल का हो जायेगा तो उसके आधारकार्ड मे बायोमेट्रिक अपदेट करना जरूरी है. ।
उसके बाद आपको इस बाबत को ध्यान रखना होगा कि जब आपका बच्च 15 साल का हो जाये तब दोबारा उसके बायोमेट्रिक अपडेट करवाना होगा ये बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है इसके अलावा, ध्यान रखें कि आपको इसके लिए किसी भी फिस या चार्ज  देना नहि है ।
हालांकि, वयस्कों के बायोमेट्रिक को अपडेट करने के लिए शुल्क लेना आवश्यक है, लेकिन बच्चों के लिए, उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।

No comments: