NEWS
April 10, 2018
नए अवतार मे दुबारा आ रहा है 1994 मे लोंच हुआ फोन, जानिए क्यु……
दो साल पहेले HMD ग्लोबल ने अभी तक के सबसे ज्यादा पोप्युलरवाला फोर्न Nokia 3310 को री-लोच किया है 1994 मे यानि कि लगभग 25 साल पहेले Nokia 2010 क्लासिक फीचर फोन लोंच किया था रेपोर्टस के अनुसार Nokia 25 मी सालगिरह के अवसर पे कंपनी Nokia 2010 को नए अवतार मे लोंच करने जा रही है
एन्ड्रोइड ओथोरिटी कि एक रीपोर्ट के अनुसार अगले साल Nokia के पहले हेन्डसेट को 25 मी सालगिरह है और इस अवसर पर कंपनी Nokia 2010 फोन का नया वर्जन लोंच करेगे जो कि फोन कि डीजाइन नइ होगी और इसमे कलर स्क्रीन के साथ 4G कनेक्टिविटी भी दी जायेगी इस साल कंपनीने Nokia 8110 लोंच किया है जिसको बनाना फोन भी कहा जाता है
Nokia 2010 मे पहले जेसा ओपरेटींग सिस्टम हि दिया जायेगा जो कंपनी के क्लासिक सीरीझ मे दीया गया था जिके रीपोर्ट मे कहा गया था कि HMD ग्लोबल और फेसबुक कि भागीदारी अंतर्गत फेसबुक और वोट्सएप को सपोर्ट होगा
इस फोन को शायद A10 नाम दिया जायेगा और इस फोन को Nokia 3310 जैसे कलर ओप्शन मे लोंच किया जायेगा HMD ग्लोबल के जरिए कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है
उल्लेखनीय है कि 4 अप्रिल को भारत मे Nokia एन्ड्रोइड स्मार्टफोन्स लोंच करने कि तैयारी मे है HMD ग्लोबल अभी तक Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus અને Nokia 8 Sirocco ग्लोबल लोंच किया है इसलिए आशा है कि इन 3 स्मार्टफोन को 4 अप्रिल को भारत मे लोंच किया जायेगा इसके अलावा Nokia 1 Android Oreo Go edition लोंच किया है जिसकी किंमत 5499/- रूपिये है