Breaking

Tuesday, April 10, 2018

April 10, 2018

नए अवतार मे दुबारा आ रहा है 1994 मे लोंच हुआ फोन, जानिए क्यु……


दो साल पहेले HMD ग्लोबल ने अभी तक के सबसे ज्यादा पोप्युलरवाला फोर्न Nokia 3310 को री-लोच किया है 1994 मे यानि कि लगभग 25 साल पहेले Nokia 2010 क्लासिक फीचर फोन लोंच किया था रेपोर्टस के अनुसार Nokia 25 मी सालगिरह के अवसर पे कंपनी Nokia 2010 को नए अवतार मे लोंच करने जा रही है
एन्ड्रोइड ओथोरिटी कि एक रीपोर्ट के अनुसार अगले साल Nokia के पहले हेन्डसेट को 25 मी सालगिरह है और इस अवसर पर कंपनी Nokia 2010 फोन का नया वर्जन लोंच करेगे जो कि फोन कि डीजाइन नइ होगी और इसमे कलर स्क्रीन के साथ 4G कनेक्टिविटी भी दी जायेगी इस साल कंपनीने Nokia 8110 लोंच किया है जिसको बनाना फोन भी कहा जाता है
Nokia 2010 मे पहले जेसा ओपरेटींग सिस्टम हि दिया जायेगा जो कंपनी के क्लासिक सीरीझ मे दीया गया था जिके रीपोर्ट मे कहा गया था कि HMD ग्लोबल और फेसबुक कि भागीदारी अंतर्गत फेसबुक और वोट्सएप को सपोर्ट होगा
इस फोन को शायद A10 नाम दिया जायेगा और इस फोन को Nokia 3310 जैसे कलर ओप्शन मे लोंच किया जायेगा HMD ग्लोबल के जरिए कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है
उल्लेखनीय है कि 4 अप्रिल को भारत मे Nokia एन्ड्रोइड स्मार्टफोन्स लोंच करने कि तैयारी मे है HMD ग्लोबल अभी तक Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus અને Nokia 8 Sirocco ग्लोबल लोंच किया है इसलिए आशा है कि इन 3 स्मार्टफोन को 4 अप्रिल को भारत मे लोंच किया जायेगा इसके अलावा Nokia 1 Android Oreo Go edition लोंच किया है जिसकी किंमत 5499/- रूपिये है
April 10, 2018

Xiaomi का 16 जीबी रेमवाला पावरफुल गेमिंग लेपटोप जानिए किंमत


शाओमी के नोटबुक प्रो और Mi नोटबुक एर पहेले से मार्केट मे available है लेकिन इस बारXiaomi ने कुछ नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं। चीन के शांधाइ शहेमरां आयोजित एक इवेन्ट मे Xiaomi ने 27 मार्च को एक Mi Mix 2S, Mi Mini Speaker और 15.6 inch. कि डिस्पलेवाला गेमिंग लेपटोपभी लोन्च किया था 
  • Xiaomi Mi Gaming लेपटोप के फीचर्स

    – 15.6 inch कि डिस्पले
    – 16 जीबी रेम
    – 256 जीबी इन्टरनल स्टोरेज और 1 टीबी हार्ड डिस्क
    – 7 जनरेशन इन्टेल i7 CPU
    –  गेमिंग की-बोर्ड
    – Nvidia GeForce GTX 1060 GPU ग्राफिक्स कार्ड
    – हाइ-पावर कुलिंग सिस्टम
    – 3.0 USB Port
    – 2,USB-C और HDMI पोर्ट
    – 1 विडियो जेक
– लेपटोप कि किंमत 1440 डोलर यानी अंदाजित 93500 रूपिये है
– जो कि ये लेपटोप भारतमे कब लोन्च होगा इस कि कोइ इन्फरमेशन नहीं है.।
April 10, 2018

Xiaomi ने फिर शुरू की स्मार्ट TV की सेल, बहोत ही कम दाम


अगर आप Xiaomi के सस्ते स्मार्ट टीवी को खरीद नहीं पाए हैं तो आपके पास एक बार फिर से इसे खरीदने का मौका है. कंपनी ने टीवी की बिक्री करने के लिए शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सेल शुरू कर दी है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (www.flipkart.com) और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्मार्टटीवी की सेल शुरू की गई है. अपको बता दें कि कुछ दिन पहले शाओमी (Xiaomi) ने किफायती दामों पर स्मार्ट TV लॉन्च कर बाजार में धूम मचा दी थी. शाओमी ने एमआई टीवी 4A स्मार्ट TV को 32 इंच और 43 इंच के दो वेरिएंट में लॉन्च किया था. 32 इंच वाला टीवी 13,999 रुपये और 43 इंच वाला टीवी 22,999 रुपये में मिल रहा है. इन दोनों ही मॉडल को कंपनी ने इंडियन मार्केट के लिहाज से लॉन्च किया है. कंपनी 55 इंच वाले एमआई टीवी 4 को भी लॉन्च कर चुकी है.


2,200 रुपये का कैशबैक
32 इंच और 43 इंच वाले एमआई टीवी 4A में AI बेस्ड पैचवॉल UI दिया गया है. Mi.com पर यदि आप इन दोनों टीवी के प्राइज देखेंगे तो 43 इंच इंच वाले टीवी की कीमत 24,999 रुपये और 32 इंच वाले टीवी की कीमत 14,999 रुपये दिखाएगा. लॉन्च ऑफर के तहत आपको जियोफाई 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस के साथ 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
पांच लाख घंटे का कंटेंट
दोनों टीवी में पांच लाख घंटे का कंटेंट दिया गया है, जिसमें से 80 प्रतिशत फ्री कंटेंट है. हॉट स्टार, वूट, वूट किड्स, सोनी लिव, हंगामा प्ले, जी5, सन नेक्सट, एएलटी बालाजी, व्यू, टीवीएफ और फ्लिक्स ट्री कंपनी के कंटेंट पार्टनर हैं. दोनों ही स्मार्ट टीवी को आप हफ्ते में दो बार मंगलवार और शुक्रवार को मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और मी होम स्टोर से खरीद सकते हैं.
Mi TV 4A 43 इंच के स्पेसिफिकेशन
शाओमी के 43 इंच वाले Mi TV 4A में 1920×1080 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले है. इसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है. टीवी में एमलॉजिक टी 962 प्रोसेसर के साथ माली 450 एमपी5 जीपीयू दिया गया है. 8 GB स्टोरेज वाले इस स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एवी कंपोनेट पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट दिया गया है. स्मार्ट टीवी में ऑडियो को ऑप्टिमाइज किया गया है, 11 बटन के साथ आने वाले एमआई रिमोट का यूज टीवी के साथ सेट टॉप बॉक्स को कंट्रोल करने में भी किया जा सकेगा.
Mi TV 4A 32 इंच के स्पेसिफिकेशन
32 इंच वाले Mi TV 4A में 1366×768 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली डिस्प्ले है. इसका व्यूइंग एंगल भी 178 डिग्री है. टीवी में 4 GB की इंटरनल स्टोरेज और 1 GB रैम दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए टीवी में वाई-फाई 802.11, दो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक एंटिना पोर्ट दिया गया है. टीवी में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं.
April 10, 2018

4K Ultra HD क्या है जानिए पुरी तरह से


दुनियाभर में टेक्नोलॉजी का विकास अपनी चरम सीमा पर है। लगातार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए नए विकास ओर अविष्कार हो रहे हैं जिससे लोगों को टेक्नोलॉजी का पूरा फायदा मिल रहा है और लोग अपनी आम जिंदगी और टेक्निकल ज़िन्दगी को ओर ज्यादा बेहतर बना रहे हैं। अगर हम टेक्नोलॉजी की बात करें पिक्चर क्वालिटी के क्षेत्र में तो पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है और बहुत कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। पहले साधारण पिक्चर क्वालिटी होती थी, जिसको आप SD पिक्चर क़्वालिटी भी कहते हैं। उसके बाद HD पिक्चर क्वालिटी का विकाश हुआ, फिर 3D पिक्चर क्वालिटी का ओर उसके बाद Full HD का विकाश हुआ, जिससे आपकी फिल्में देखने, मोबाइल डिस्प्ले व लैपटॉप क्वालिटी, मोबाइल व लैपटॉप पर वीडियो देखने का अंदाज ही बदल गया। आप अब बेहतर क्वालिटी में वीडियो, फिल्मों और अच्छी व Full HD डिस्प्ले का मजा ले सकते हैं। Full HD वीडियो और डिस्प्ले क्वालिटी आपने के बाद आपका मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि इस्तेमाल करने का नजरिया ही बदल गया है।
लेकिन जैसे जैसे Full HD क्वालिटी पुरानी हो रही है, लोगों का अब इससे लगाव कम होने लगा है और अब लोग Full HD से भी बढ़कर सोचने लगे हैं और इसमे ओर ज्यादा सुधार की इच्छा करने लगे हैं। शायद यही वजह है कि अब इन सब के बाद पिक्चर क्वालिटी का एक नया रूप देखने को मिला है, जिसको 4K कहा जाता है। अब आपको एक ऐसी पिक्चर क्वालिटी देखने को मिल रही है, जिसके जरिये आपको Full HD से भी बेहतर अनुभव मिलेगा। अब लोग 3D, HD ओर Full HD को छोड़कर 4K की तरफ ज्यादा बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि 3D व full hd पिक्चर क्वालिटी के बाद दुनियाभर के वैज्ञानिक तेजी से “4K Picture Quality” पर काम कर रहे हैं। मौजूदा Full HD के बाद अब 4K रेजोल्यूशन की बारी है। ऐसे बहुत से गैजेट्स हैं जिनमें आपको 4K पिक्चर क्वालिटी देखने को मिल जाएगी ओर ऐसे बहुत से लोग हैं जो 4K टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी करते हैं।
हालांकि 4K पिक्चर क्वालिटी आप चुकी है और यह आपको बहुत से TV, Laptop या smartphones इत्यादि में देखने को मिल गयी होगी और आपने इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको 4K पिक्चर क्वालिटी के बारे में अच्छी तरह से पता नहीं है और उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया। बहुत से लोग आज भी 4K से अनजान हैं। इसलिए आज हम यह पोस्ट खाश 4K picture quality पर ही लेकर आए हैं। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको 4K के बारे में अच्छी तरह से बताएंगे कि यह क्या है, कैसे काम करता है ओर कौन कौनसे Tech डिवाइसों में 4K picture quality आ गयी है। आज की इस पोस्ट में मैं आपको 4K के बारे में पूरी तरह से बताऊँगा, इसलिए 4K के बारे अच्छी तरह से जानने के लिए आप मेरी यह पोस्ट ध्यान से ओर अंत तक पढें।


  • Kya Hai ‘4K’


याद करें पहली बार HD TV पर फुल HD कंटेंट देखने पर आपकी प्रतिक्रिया क्या थी। उस समय डिटेल के लेवल ने आपको चुकाया होगा। स्वाभाविक बात है कि जैसे-जैसे TV का आकार बढ़ता है, वैसे-वैसे इमेज जनरेट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले पिक्सल्स की संख्या भी बढ़ती है। अभी आपको 5 इंच या 5.5 इंच के स्मार्टफोन में फुल HD रिज़र्वेशन (1920 ×1080) पिक्सल मिल रहा है। इसमें आपको बहुत टाइट पैक्ड पिक्सेल मिलते हैं। इसमें पिक्सल्स की सघनता ज्यादा होती है। 46 इंच या इससे ज्यादा के फुल HD TV में आप स्क्रीन के पास खड़े होकर आसानी से अलग-अलग पिक्सल्स को देख सकते हैं। इससे भी ज्यादा रिज़ोल्यूशन के 4K (3840×2160 पिक्सेल) पैनल में पिक्सल्स की और ज्यादा सघनता होती है। इससे हर चीज की शार्पनेस बढ़ जाती है। 4K कंटेंट के साथ आपको उसी तरह की फीलिंग होती है, जैसे आप स्टैंडर्ड कंटेंट से हाई डेफिनेशन कंटेंट की तरफ जा रहे हैं।

यही 4K है। अर्थात 4K में आपको Full HD से भी हाई पिक्सेल्स या पिक्चर क्वालिटी मिलती है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन या स्मार्ट TV में हर एक चीज़ को Full HD के मुकाबले कहीं ज्यादा बारीकी से देख सकते हैं। 4K की वजह से आपके सामने पिक्चर क्वालिटी की एक ओर ही क्लेरिटी होगी और आपको हर एक चीज़ या कंटेंट किसी भी अन्य पिक्चर क्वालिटी के मुकाबले कहीं ज्यादा clear दिखाई देगी।


4K या 4096×2160 (3840×2160 पिक्सल्स TV के लिए) पिक्सेल्स Full HD (1920×1080 Pixels) की तुलना में चार गुना ज्यादा पिक्सेल्स ओर चार गुना ज्यादा रेजोल्यूशन है। उदाहरण के तौर पर 1920 pixel बाईं से दाईं तरफ हैं और 1080 pixels ऊपर से नीचे हैं। इन नंबर्स को गुणा करके आप पता लगा सकते हैं कि image generate करने के लिए पैनल पर कितने पिक्सेल्स का इस्तेमाल होता है। हाई क्वालिटी पिक्सेल्स की यह पिक्चर क्वालिटी ही 4K है।

क्या क्या उपलब्ध है 4K में

अभी 4के कंटेंट कम आ रहा है लेकिन धीरे धीरे इसको बढ़ावा मिल रहा है और बहुत से गैजेट्स में 4K पिक्चर क्वालिटी दी जा रही है। भविष्य में सैटेलाइट केबल बॉक्स से 4K कंटेंट को सीधे आप तक ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। ‘4K’ ब्लू-रे प्लेयर्स ओर डिस्क्स आम बात हो जाएगी। वीडियो और स्टिल कैमरे ‘4K’ रिकार्डिंग को सपोर्ट करेगें। HDMI के माध्यम से कंप्यूटर 4K के आउटपुट ओर प्लेबैक को सपोर्ट करेगा। SR लिक्विड S2 की तरह स्मार्टफोन्स 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगी।  भविष्य में एक्सबॉक्स वन की तरह गेम कंसोल्स 4K आउटपुट को सपोर्ट करेंगे।
आज ऐसे बहुत से स्मार्टफोन, Smart TV ओर कैमरा आते हैं, जो 4K पिक्चर क्वालिटी को सपोर्ट करते हैं। बहुत से TV आपको 4K resolution में पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध करवाते हैं। आने वाले समय मे ज्यादातर स्मार्ट टीवी आपको 4K picture quality देंगे। वहीं बहुत से स्मार्टफोन अभी आपके लिए 4k पिक्चर को सपोर्ट करके HD 4K में वीडियो रिकॉर्ड करने और वीडियो क्वालिटी उपलब्ध करवाने में सक्षम हैं।

क्या क्या है जरूरी

Full HD के आने के बाद अब 4K बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए अगला स्टेप है। अपने टीवी के लिए 4 के कंटेंट के बारे में भी आपको जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए। नई पीढ़ी के गेम कंसोल, USB मीडिया प्लेयर्स और ब्लू-रे प्लेयर्स 4K सपोर्ट के साथ आने लगे हैं। आने वाले समय में 4K पूरी तरह से Full HD को रिप्लेस कर देगा।
अगर आप अभी 4K टीवी खरीदते हैं तो इस पर प्ले होने वाला हर कंटेंट अपने आप  अपस्केल हो जाएगा। इस पर स्टैंडर्ड डेफिनेशन कंटेंट की तुलना में Full HD बेहतरीन दिखाई देगा। आप A/V रिसीवर्स भी खरीद सकते हैं, जिनमें बिल्ट इन 4 के अप्सकेलिंग टेक्नोलॉजी होती है। इसमें इमेज प्रोसेसिंग अल्गोरिदम होता है जो HD और 4K के बीच का गैप भर देता है।




April 10, 2018

एम2एम कम्युनिकेशन के लिए जल्द इस्तेमाल होगी 13 अंकों वाली सिम


सिम आधारित मशीनों के बीच (एम2एम) संवाद के लिए जल्द ही 13 अंकों की नयी नंबर सीरीज इस्तेमाल होगी। इसका इस्तेमाल इंटरनेट के जरिए निगरानी कैमरे व कार ट्रेकिंग जैसे विभिन्न उपकरणों के नियंत्रण के लिए किया जा सकेगा। हालांकि, मोबाइल नंबरों के लिए 10 अंकों की मौजूदा व्यवस्था ही कायम रहेगी।
ऐसा माना जाता है कि दूरसंचार विभाग ने भारत संचार निगम बीएसएनएल सहित अन्य कंपनियों को सूचित किया है कि 13 अंकों की नंब​र सीरीज का इस्तेमाल मशीन टू मशीन (एम2एम) संवाद में किया जाएगा।
एम2एम संवाद में जहां 13 अंकों वाली नंबर योजना का उपयोग एक जुलाई 2018 से होगा वहीं मोबाइल फोन नंबरों के लिए 10 अंकों की मौजूदा व्यवस्था कायम रहेगी।
बीएसएनएल ने अपने उपकरण वेंडरों को हाल ही में भेजे गए एक पत्र में कहा है कि दूरसंचार विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में यह फैसला किया गया कि 13 अंकों की एम2एम नंबर योजना का कार्यान्वयन एक जुलाई 2018 से किया जाएगा।

April 10, 2018

अब इस ऐप में भी आया UPI के ज़रिए पैसे भेजने का फीचर जानिए


FreeCharge  ने गुरुवार को ऐप में यूपीआई सपोर्ट का ऐलान किया है। यानी, अब यूज़र FreeCharge में यूपीआई पेमेंट सेवा के माध्यम से पैसे भेज पाएंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले व्हाटसऎपने यूपीआई फीचर की सुविधा यूज़र को दी थी। @freecharge UPI ID का इस्तेमाल कर अब ऐप के यूज़र पैसे भेज भी पाएंगे और मंगवा भी पाएंगे। यूज़र इसमें अपना बैंक एकाउंट जोड़ पाएंगे और सिंगल यूपीआई आईडी के ज़रिए पैसों का लेन-देन संभव होगा। बता दें कि इस दिशा में पेटीएम और मोबीक्विक काफी पहले कदम बढ़ा चुके हैं और यूज़र को यूपीआई पेमेंट की सेवा काफी समय से दे रहे हैं।
फ्रीचार्ज एकाउंट पर अपना नंबर वेरिफाय कर आप यूपीआई सेवा का लाभ उठा सकते हैं। बाद में अगर आपने यूपीआई पिन सेट नहीं किया है तो करना होगा। यह प्रक्रिया काफी हद तक पेटीएम ऑफर जैसी ही है। फिलहाल फ्रीचार्ज में दी गई यूपीआई सेवा का लाभ एंड्रॉयड यूज़र ही उठा सकते हैं। आईओएस के लिए यह कुछ हफ्तों के भीतर जारी किया जाएगा।
ऐप में दिए गए यूपीआई पेमेंट फीचर से आप किसी बैंक में तत्काल लेनदेन कर पाएँगे। लेन-देन को 4 से 6 डिजिट के यूपीआई पिन से सुरक्षित बनाया गया है। ऐप मोबाइल नंबर भी ओटीपी भेजकर वेरिफाय करता है।
फ्रीचार्ज के सीईओ संग्राम सिंह ने बताया, ”यूपीआई सेवा के साथ हमने डिजिटल लेनदेन को सहज बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। यूपीआई का माध्यम पेमेंट करने के लिए तेज़ी से स्वीकार्य हुआ है। हम इस डिजिटल पेमेंट सेवा का लाभ अपने सभी ग्राहकों तक पहुंचाने को प्रतिबद्ध हैं।” नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के फरवरी में जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक यूपीआई से अब तक 17 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन हो चुका है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
April 10, 2018

ओवर द एयर वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी क्या होती है, कैसे बदलेगा यूजर का एक्सपीरियंस


सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट लाइनअप के मामले में नए फीचर्स पेश करने के लिए जाना जाता है। कंपनी ने गैलेक्सी नोट 7 में आइरिस स्कैनर पेश किया था। नोट 8 में कंपनी ने ड्यूल प्राइमरी कैमरा सेटअप पेश किया था। यह सैमसंग का ऐसा पहला स्मार्टफोन था जिसमे ड्यूल प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया था। इसी तरह, कंपनी अपने गैलेक्सी नोट 9 में ओवर द एयर (OTA) वायरलेस चार्जिंग लेकर आ सकती है।
April 10, 2018

स्मार्टफोन को ओवर हीटिंग से कैसे बचाए ?


आज हर दूसरे Smartphone में Overheating एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है। गेम खेलते समय या Smartphone में एक साथ कई Apps इस्तेमाल करते समय अचानक से Smartphone गर्म होने लगता है। Smartphone हीट होने से डिवाइस खराब होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। वहीं, Smartphone की परफॉर्मेंस पर भी खराब असर पड़ता है। हालांकि, ऐसा जरुरी नहीं है कि हर यूजर को उनके Smartphone में ऐसी परेशानी आए। ऐसे में हम आपके लिए इस मामले से जुड़े हर सवाल का जवाब लाए हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आखिर Smartphone में Overheating क्यों होती है। साथ ही इससे कैसे बचा जाए।

इसलिए होता है Smartphone हीट –
इस समस्या के कई कारण होते हैं। Smartphone में खराब प्रोसेसर का लगा होना या एक साथ कई Apps का इस्तेमाल करना Smartphone में Overheating के कारण हो सकते हैं। यही नहीं, अगर यूजर ने अपना Smartphone ज्यादा समय तक धूप में रख दिया है तो भी यह समस्या आ सकती है। इसके अलावा खराब या डुप्लीटकेट चार्जर से Smartphone चार्ज करने पर भी Smartphone गर्म हो सकता है।
ऐसे बचें Overheating से – 
  • Smartphone में इंटरनेट डाटा हमेशा ऑन रहने के चलतेSmartphone की लोकेशन, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कई फीचर्स ऑन रहते हैं। जबकि इन फीचर्स का ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं होता है। इन्हें हमेशा ऑन रखने से Smartphone  की बैटरी पर असर पड़ता है और बैटरी गर्म हो जाती है।
  • Smartphone में एक साथ कई एप्स को इस्तेमाल करना भीSmartphone में Overheating की वजह होता है। जिन एप्स की जरुरत न हो उन्हें बंद कर दें। साथ ही Smartphone की रैम को समय-समय पर क्लीन करते रहें।
  • अगर एप्स में कोई अपडेट आए तो उसे समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे एप्स में बग नहीं आते हैं। साथ हीSmartphone के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट रखें।
  • कभी भीSmartphone को डुप्लीकेट चार्जर से चार्ज न करें। साथ ही Smartphone को फुल चार्ज भी न करें।
April 10, 2018

आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे – how to link Aadhaar to Pan card


How to link Aadhaar to Pan card?
Aadhaar को PAN कार्ड से Online कर सकते है लिंक, जानें पूरी प्रक्रिया 
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जुलाई से Income TAX फाइल करने के लिए अब PAN Card से Aadhaar को जोड़ना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए आपको अपने PAN Card को Aadhaar नंबर से लिंक करना होगा। आप इसे Online भी लिंक कर सकते है। इसके लिए कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिसके बाद आपका PAN Card आपके Aadhaar नंबर से जुड़ जाएगा। सबसे पहले Aadhaar नंबर को PAN Card से लिंक करने के लिए ई-फाइलिंग की वेबसाइट (https://incometaxindiaefiling.gov.in/) पर जाना होगा। इसके बाद इसमें दिए गए Process को पूरा करना होगा।
आइए जानते है कैसे PAN Card से Aadhaar नंबर को जोड़ें
सबसे पहले, साइट में जाकर रजिस्टर करें (अगर आप साइट में पहली बार गए हैं तो)। जिसके बाद यूजर से उनके PAN Card की Detail मांगी जाएगी। PAN Card  Detail देने पर यूजर को Verification के लिए OTP भेजा जाएगा। OTP वेरिफिकेशन के बाद पासवर्ड बना लें। इसके बाद साइट पर Login करें।
  • अब साइट में Login करने के लिए आपको अपना User ID देना होगा जो कि आपका PAN Card नंबर है। इसके बाद पासवर्ड और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालकर Login  करें।
  • अब आपको एक Popup विंडो सामने दिखेगा जिसमें आपको Aadhaar नंबर को लिंक करने के लिए कहा जाएगा। इसमें अपना Aadhaar नंबर और कैप्चा कोड को डालें। अब Link Now पर Click करें।
  • आपको बता दें कि कभी-कभी Popup विंडो नहीं दिखाई देता है। लेकिन इसके बाद भी आप अपने Aadhaar नंबर को PAN Card  से लिंक कर सकते हैं।
  • इसके लिए साइट के मेन्यु में प्रोफाइल Settings में Click करें। जिसके बाद आपको लिंक Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको Click करना होगा।
  • अब आप इसमें अपना Aadhaar नंबर डालें और फिर सेव बटन पर Click कर दें।
  • अगर आपके Aadhaar नंबर और PAN Card  की Detail इंफोर्मेशन सही नहीं है तो आप Online दोनों नम्बर को LInk नहीं कर सकते। इस प्रणाली को आसान बनाने के लिए सरकार की ओर से कोशिश की जा रही है। इसके लिए आपको अपने PAN Card  की स्कैन कॉपी देनी होगी।
  • कर विभाग की ओर से Online भी विकल्प दिए जायेंगे। जिसमें यूजर अपना बिना नाम बदले OTP के जरिये Online रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस Option को सिलेक्ट कर यूजर को अपने दोनों Document में मौजूद जन्म तिथि की Detail देनी होगी। दोनों Document में दिए गए जन्म तिथि की Detail मैच होने पर यूजर Online Aadhaar से PAN Card को जोड़ सकेंगे।
April 10, 2018

Jio Prime मेंबरशिप अगले साल मुफ्त, लेकिन सिर्फ मौज़ूदा यूज़र के लिए


रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप 1 अप्रैल 2017 को शुरू हुई और यह 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाली है। महज 99 रुपए में यह सब्सक्राइबर्स को कई बेनिफिट इसके तहत मिलते हैं। जियो प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइबर्स को भारत में फ्री वॉइस कॉल, 4जी डेटा और एसएमएस सर्विस देती है। अब यह मेंबरशिप 31 मार्च 2018 को खत्म होनी है। 1 मार्च 2018 तक जिसने भी जियो प्राइम मेंबरशिप ली होगी, वे अगले एक साल तक बिना कोई शुल्क चुकाए जियो प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकेंगे। यानी जियो के मौजूदा ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप को रिन्यू कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है।
जियो ने कहा है कि वो अपने साथ जुड़े सभी लॉयल प्राइम सदस्यों को महत्वपूर्ण समझता है और इन यूजर्स के लिए अतिरिक्त लाभ जारी रखेगा। हालांकि नए जियो ग्राहकों को जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये सालाना खर्च करने होंगे।
रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप 1 अप्रैल 2017 को शुरू हुई और यह 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाली थी। महज 99 रुपए में यह सब्सक्राइबर्स को कई बेनिफिट इसके तहत मिलते हैं। जियो प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइबर्स को भारत में फ्री वॉइस कॉल, 4जी डेटा और एसएमएस सर्विस देती है। पिछले साल 31 मार्च को जियो के हैपी न्यू ईयर आॅफर खत्म होने के बाद जियो ने समर सरप्राइज आॅफर रिलीज किया था।
April 10, 2018

Whatsapp Update New Change Number Feature Is Launched For Whatsapp Beta Version For Android ios user


पोपुलर मेसेजिंग app whatsapp  काफी  समय से अपने एप्लीकेशन में सुधार करने का प्रयाश कर रहा है और इसकी कड़ी में whatsapp  ने एक न्यू फीचर को अपने बीटा वर्शन में लांच कर दिया है । जिसके तहत अब  user जब भी अपना नंबर चेंज  करेगा तो उसकी पूरी जानकारी उसके  सभी कांटेक्ट लिस्ट में चली जाएगी की user ने अपना ये नंबर चेंज  कर लिया है । इस feature के द्वारा आप सेट कर सकते है की आप नये नंबर की जानकारी किसी  किस contact को देना चाहते है ।
  • क्या है whatspp new change number feature :-

इसके अनुसार जब किसी के पास new number है और वो  whatsapp को न्यू नंबर पर चेंज करना चाहता  है तो वह change number feature  के द्वारा अपने नये नंबर पर अपने डाटा को ट्रान्सफर कर सकता है । इसमें यूजर  की चैट हिस्ट्री भी सुरक्षित रहती है और whatsapp  सभी को नोटिफाई कर देता है  की अपने नये नंबर को चेंज कर लिया है
अब whatsapp  ने अपने इस number change सिस्टम को और improve करने का फैसल किया है और इसमें और कई नये feature जोड़े गये है
  • कैसे मिलेगा ये whatsapp new change number feature :-

ये बड़ा अपडेट पाने के आपको अपने whatsapp को न्यू अपडेट करना होगा और बीटा वर्शन को प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कारण होगा । अपडेट करने के बाद ये फीचर आपको मिल जायेगा और आप इसका  फायदा ले सकते है ।
अपडेट के बाद आपको अपने whatsppa  के setting> account में जाना  है और अपने पुराने नंबर को डालना होगा और new number को चेंज  करना होगा उसके  बाद whatsapp आपको पूछेगा की आप ये नये नंबर का notification किस किस कांटेक्ट को देना चाहते है  आप नीचे  दिए फोटो को देख सकते है ।
माइग्रेशन के बाद प्राप्तकर्ता के फ़ोन में सभी पुराने किये गए चैट और मेसेज को माइग्रेट कर दिया जायेगा और चैट  में एक न्य  आप्शन आयेगा की जिसमे आपको एक बुलबुला दिखेगा जो आपको बताएगा की ऊपयोग करता ने नये  नंबर चेंज  कर लिया है ।