Breaking

Saturday, March 28, 2020

March 28, 2020

महाभारत और रामायण तक टीवी पर फिर लौट रहे 90 के दौर के ये 4 पॉपुलर शो



कोरोना के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसी परिस्थिति में लोगों के लिए टाइम बिताना मुश्किल साबित हो रहा है. लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि एक बार फिर दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण किया जाएगा.

फिर देख सकेंगे रामानंद सागर की रामायण
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लोगों को ये खुशखबरी दी है. वो ट्वीट करते हैं- जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायणका प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा.
बता दें कि ये अटकले तो लंबे समय से लगाई जा रही थीं कि दूरर्दशन पर रामायण और महाभारत का प्रसारण किया जाएगा.
March 28, 2020

साबुन या सैनिटाइजर, कोरोना वायरस से बचने के लिए दोनों में से क्या है बेहतर


भारत में तेजी से कोरोना वायरस (Coronavirus) अपने पैर पसार रहा हैकोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैऐसे में समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोकर इस वायरस के खतरे को कम किया जा सकता हैलेकिन उससे पहले ये जानना जरूरी है कि साबुन या सैनिटाइजर में से कोरोना से लड़ने के लिए सबसे मजबूत हथियार क्या है?
चीन के वुहान शहर में पैदा हुआ कोरोना वायरस अब तक से भी दुनियाभर के कई देशों को अपना शिकार बना चुका हैभारत में भी कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा हैदेश के चारों कोनों में जारी लॉकडाउन के बीच भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैंअब तक देश में संक्रमण के 918 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी हैवहीं, दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है और 22,000 से अधिक लोग इस महामारी के चलते दम तोड़ चुके हैं

Saturday, March 14, 2020

March 14, 2020

Call Of Duty Warzone हुआ लोंच जानिए क्या है खासियत


Call Of Duty ने अपना नया गेम लोंच किया जिसे Call Of Duty Warzone कहा जाता है। ये गेम 10 मार्च को लगभग 08:30 बजे Launch हुआ था ये गेम PUBG कि तरह ओनलाइन Battle Royale गेम है। लेकिन PUBG मे सिर्फ 100 प्लेयर्स पार्ट ले सकते है इस गेम मोड मे 150 प्लेयर्स पार्ट ले सकते है। इस गेम को लोंच होने के बाद PUBG PC को कडी टक्कर मिलने वाली है क्युंकि ये गेम लोंच होने 24 घंटे के अंदर हि 6 मिलियन युजर ने join कर लिया था। ये गेम आप  सिर्फ PC, PlayStation और Xbox One पर खेल सकेगें और डाउनलोड कर सकेगें। जिसके पास इस गेम का अपडेट वर्जन है उस व्यक्ति को 18 GB से 22 GB का हि डाउनलोड करना पडेगा लेकिन जिसके पास इस गेम का अपडेट वर्जन नही है उस व्यक्ति को ये गेम 83 GB से 101 GB तक डाउनलोड करना होगा।