Breaking

Saturday, March 30, 2019

March 30, 2019

PUBG Mobile मे आया 0.12.0 बीटा Version अपडेट, जानें क्या है नया?

PUBG Mobile के लिए लेटेस्ट बीटा अपडेट 0.12.0 रोल आउट हो गया है। इस नए अपडेट के साथ ही नए फीचर्स गेम में जुड़ गए हैं। साथ ही आपको एक नया मोड डार्केस्ट नाइट मोड मिलेगा जिसमें कम्पैनियन के साथ आप कॉस्मैटिक आइटम्स जीत सकते हैं। इसके अलावा लिक्विड नाइट्रोजन ग्रेनेड, जंपिंग जोम्बीज और जोम्बी डॉग्स भी मिलेंगे। इसके अलावा भी कई और नए फीचर्स गेम के साथ जुड़ जाएंगे। इस गेम के इन फीचर्स के लिए आपको एंड्रॉइड या आइओएस डिवाइस में लेटेस्ट अपडेट को सर्च करना होगा। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस लेटेस्ट 0.12.0 पैच का साइज 1.8 जीबी है। आइए, जानते हैं मिलने वाले मुख्य फीचर्स के बारे में
PUBG mobile 0.12.0 पैच नोट के बाद होने वाले बदलाव

म्यूगन स्पेस या इनफिनिटी- यह नया फीचर इवेंट मोड को रिप्लेस कर देगा। इसके अलावा भविष्य में कई और नए मोड्स भी जोड़े जाएंगे।

इनफिनिटी मोड: डार्केस्ट नाइट- इस मोड के जरिए आप अगर जोम्बी के साथ फाइट कर रहे हैं तो आप एक रात के लिए जिंदा रह सकेंगे। अगर, सभी टीम सुबह तक जिंदा रहती है तो वे बैटल को जीत लेते हैं।

कम्पैनियन सिस्टम- इस फीचर के जरिए आप कम्पैनियन के साथ गेम में उतर सकते हैं। आपके एनिमी आपके कम्पैनियन को नहीं देख पाएंगे तो एक्सपोजर का कोई रिस्क नहीं रहेगा। अपने कम्पैनियन को बैटल में ले जाने के बाद आपको कम्पैनियन बोनस EXP मिलेगा। लेवल को कम्पलीट करने के बाद आपको कम्पैनियन इमोट्स भी दिए जाएंगे।

सर्वाइव इम्प्रूवमेंट्स- इसमें आपको लिक्विड नाइट्रोजन ग्रेनेड्स मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने एनिमी को फ्रिज करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आपको जम्पिंग जोम्बी, जम्पिंग डॉग्स मिलेंगे। साथ ही, कुछ जोम्बी दीवार भी चढ़ सकेंगे और छत पर जा सकेंगे। इसके अलावा RPG-7 और जंगल स्टाइल मैग्जीन भी जोड़े जाएंगे। अगर, किसी जोम्बी को हिट किया जाएगा तो वह धीरे-धीरे मूव कर पाएंगे।

Thursday, March 28, 2019

March 28, 2019

गूगल ने लॉन्च किया Google Stadia, बिना डाउनलोड किए खेल सकेंगे वीडियो गेम



गूगल जल्द ही लोंच करनेवाला है क्लाउड गेमिंग जिसका नाम है GOOGLE STADIA. ये एक एसा फीचर है जिसके जरीये आप कोइ भी गेम आसानी से अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, टीवी, लैपटॉप और कंप्यूटर पर खेल सकेगें और इसके लिये आपको सिर्फ चाहिये इन्टरनेट कनेक्शन। आप सिर्फ इन्टरनेट के जरीये कोइ भी हाइ ग्राफिक्स की गेम खेल सकेगें और आपको कोइ हार्डवेर या महेंगे स्मार्टफोन या महेंगे कंम्प्युटर खरीदने कि जरूरत नही आप अपने पुराने फोन और कंम्प्युटर पर खेल पायेगें । मजेदार बात तो ये है कि आपको गेम डाउनलोड करने कि जरूरत भी नहीं आपको सिर्फ GOOGLE STADIA ओपन करके सीधा गेम प्ले करना होगा । आपको कोइ डाटा भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी ।
इसके साथ ही GOOGLE STADIA मे यूट्यूब का भी सपोर्ट मिलेगा। साथ ही में डेवलपर्स के पास इस बात का विकल्प होगा कि वे इसमें प्ले बटन जोड़ सकेंगे ताकि यूजर्स यूट्यूब पर वीडियो गेम सीधे तौर पर खेल सकें। इसमें दो बटन दिए गए हैं जिनकी मदद से आप दोस्तों के साथ भी गेम को शेयर कर सकेंगे। इसमें गूगल के डाटा सेंटर का लिंक दिया गया है ताकि सर्च करने में आसानी हो, हालांकि स्टेडिया के इस्तेमाल के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होगी। यह देखने में काफी हद तक वीडियो गेम कंसोल जैसा है लेकिन यह कंसोल नहीं है।
दरअसल गूगल का स्टेडिया क्लाउड गेमिंग का एक उदाहरण है जिस पर ऐप्पल, अमेजन और वेरिजॉन जैसी कंपनियां काम कर रही हैं। सैंन फ्रांसिस्को में आयोजित गूगल के इस डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, 'जब हमने गूगल क्रोम को लॉन्च किया था, तभी हमने कल्पना कर ली थी कि यह एक आधुनित वेब एप्लिकेशन साबित होगा। हमें इस बात का पूरा भरोसा था कि क्रोम के जरिए हाई-क्वालिटी वीडियो गेम खेला जा सकेगा।
'स्टेडिया' एक क्लाउट आधारित सेवा है, जिसे इंटरनेट की मदद से लॉगइन करके खेला जा सकता है। हालांकि लॉगइन करने के लिए गूगल के लिए सिर्फ क्रोम ब्राउजर, क्रोम ओएस, पिक्सल फोन और क्रोमबुक का इस्तेमाल कर पाएंगे। स्टेडिया के लिए असासिन्स क्रीड ऑडीसी (Assassin’s Creed Odyssey) नाम के गेम को सबसे पहले और केवल इसका ही परीक्षण किया गया जो जनवरी में खत्म भी हो चुका है। गूगल ने यह भी साफ किया है कि इस सेवा को केवल एक ही गेम के लिए नहीं बनाया है यानी इसमें और भी गेम शामिल किए जाएंगे। 
गूगल ने अभी इस सेवा के बदले ली जाने वाली कीमत के बारे में नहीं बताया है और न ही यह बताया है कि ये मुफ्त सेवा होगी या फिर सब्क्रिप्शन आधारित। अभी इस सेवा को अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और यूरोप के लिए लॉन्च किया गया है और इस साल के आखिर तक उनके लिए उपलब्ध हो जाएगा।