GAMES
March 30, 2019
PUBG Mobile मे आया 0.12.0 बीटा Version अपडेट, जानें क्या है नया?
PUBG Mobile के लिए
लेटेस्ट बीटा अपडेट 0.12.0 रोल आउट हो गया है। इस नए अपडेट के साथ ही नए
फीचर्स गेम में जुड़ गए हैं। साथ ही आपको एक नया मोड डार्केस्ट नाइट मोड मिलेगा
जिसमें कम्पैनियन के साथ आप कॉस्मैटिक आइटम्स जीत सकते हैं। इसके अलावा लिक्विड
नाइट्रोजन ग्रेनेड, जंपिंग जोम्बीज और जोम्बी डॉग्स भी मिलेंगे। इसके अलावा भी
कई और नए फीचर्स गेम के साथ जुड़ जाएंगे। इस गेम के इन फीचर्स के लिए आपको
एंड्रॉइड या आइओएस डिवाइस में लेटेस्ट अपडेट को सर्च करना होगा। एंड्रॉइड यूजर्स
के लिए इस लेटेस्ट 0.12.0 पैच का साइज 1.8 जीबी है।
आइए, जानते हैं मिलने वाले मुख्य फीचर्स के बारे में
PUBG
mobile 0.12.0 पैच नोट के बाद होने वाले बदलाव
म्यूगन
स्पेस या इनफिनिटी- यह नया
फीचर इवेंट मोड को रिप्लेस कर देगा। इसके अलावा भविष्य में कई और नए मोड्स भी
जोड़े जाएंगे।
इनफिनिटी
मोड: डार्केस्ट नाइट- इस मोड के
जरिए आप अगर जोम्बी के साथ फाइट कर रहे हैं तो आप एक रात के लिए जिंदा रह सकेंगे।
अगर, सभी टीम सुबह तक जिंदा रहती है तो वे बैटल को जीत लेते हैं।
कम्पैनियन सिस्टम- इस फीचर
के जरिए आप कम्पैनियन के साथ गेम में उतर सकते हैं। आपके एनिमी आपके कम्पैनियन को
नहीं देख पाएंगे तो एक्सपोजर का कोई रिस्क नहीं रहेगा। अपने कम्पैनियन को बैटल में
ले जाने के बाद आपको कम्पैनियन बोनस EXP मिलेगा।
लेवल को कम्पलीट करने के बाद आपको कम्पैनियन इमोट्स भी दिए जाएंगे।